राजसमंद जिले में रेलमगरा ब्लॉक के सांसेरा पंचायत के छडंग़ाखेड़ा गांव में औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने के लिए चल रही रीको एवं उद्योग विभाग की तैयारी के बीच क्षेत्रीय लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सांसेरा के लोग राजसमंद जिला कलक्ट्री पहुंचे, जिसमें पहले दिन आए लोग रीको क्षेत्र को निरस्त करने की मांग कर रहे थे, जबकि दूसरे दिन सोमवार को आए दूसरे पक्ष के लोगों ने पहुंचकर सांसेरा में रीको क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई।

फिर तीसरे दिन मंगलवार को वापस पहला पक्ष ही सैकड़ों लोगों के साथ राजसमंद कलक्ट्री पहुंचा, जहां जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अनुपस्थिति में राजसमंद उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला को ज्ञापन देकर छड़ंगाखेड़ा व सांसेरा में रीको एरिया क्षेत्र नहीं करने और चरागाह भूमि को यथावत रखने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रशासन द्वारा चरागाह की जमीन पर रीको एरिया क्षेत्र घोषित किया, तो क्षेत्रीय ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।


सांसेरा पंचायत क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मंगलवार दोपहर जिला कलक्ट्री पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चरागाह भूमि को सुरक्षित रखने की मांग की गई। बताया कि 19 दिसंबर को नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सांसेरा पंचायत में रीको औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की थी, लेकिन जिस जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की गई, वह चरागाह की जमीन है। इसलिए ग्रामीण विरोध में उतर आए कि चरागाह जमीन पर रीको क्षेत्र घोषित नहीं करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सांसेरा के सरपंच व कतिपय लोगों द्वारा जबरन चरागाह जमीन को तहस नहस करने का प्रयास किया जा रहा है और अगर जबरन रीको एरिया घोषित किया, तो क्षेत्रीय ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

01 128 https://jaivardhannews.com/villagers-of-sansera-again-arrived-in-rajsamand-for-the-third-consecutive-day-warning-of-furious-agitation-on-the-establishment-of-riico-area/