Vivek Dhakar : राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़(47) ने गुरूवार सुबह अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। बता दें कि धाकड़ भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा से विधायक रह चुके है। विवेक धाकड़ ने अपने हाथों की नसे काट ली, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने धाकड़ को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरूवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने हाथों की नसे काट ली। उसके बाद परिजन धाकड़ को तत्काल महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने धाकड़ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्ररांभिक जांच में सुसाइड का कारण पारिवारिक कलह सामने आया है। विवेक धाकड़ 2019 के उपचुनाव में मांडलगढ़ विधानसभा से विधायक बने थे। उसके बाद 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में धाकड़ भाजपा के गोपाल शर्मा से हार गए थे।
यह भी देखें : Rajsamand : रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद, मारपीट से एक की मौत
Vivek Dhakar : पिता के जहर खाने की घटना अफवाह
विवेक धाकड़ के आत्महत्या के बाद उनके पिता के जहर खाने की सूचना काफी वायरल हो रही है। पुछताछ पर कन्हैयाला के भाई प्यारचंद धाकड़ ने बताया कन्हैयालाल ने जहर नहीं खाया है। यह जो भी सूचना है वो अफवाह है।
जोशी की नामांकन सभा में भी शामिल हुए धाकड़
Vivek Dhakar : लोकसभा चुनाव को लेकर 3 अप्रैल बुधवार को धाकड़ सीपी जोशी की नामांकन सभा में भी शामिल हुए। गुरूवार को इस तरह से धाकड़ के सुसाइड से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि गुरूवार सुबह धाकड़ के पिता कन्हैया लाल धाकड़ मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकल गए थे। जब कन्हैया लौटे तो देखा कि विवेक की गर्दन कुर्सी पर लटकी हुई थी और हाथ से काफी खून बह रहा था। विवेक धाकड़ के शव को भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रखवाया गया है।