Spy Camera Noida School https://jaivardhannews.com/washroom-spy-camera-noida-school-news/

Washroom Spy Camera : एक स्कूल के शौचालय में एक छुपा हुआ कैमरा मिला है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने जब शौचालय में बल्ब के होल्डर में एक चमकती हुई चीज देखी, तो करीब से देखने पर वह एक छुपा हुआ कैमरा निकला। कथिर तौर पर यह कारनामा स्कूल एक डायरेक्टर का था जिसने बताया कि वो टॉयलेट का लाइव स्ट्रीम देखता था।

School news : नोएडा के एक प्रतिष्ठित प्ले स्कूल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के शौचालय में एक छिपा हुआ कैमरा मिला है जिसे स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने खोज निकाला। शिक्षिका को शौचालय के एक होल्डर में एक अजीब सी रोशनी दिखाई दी, जिस पर उन्होंने गौर किया। करीब से देखने पर उन्हें पता चला कि वह एक छिपा हुआ कैमरा था। इस घटना के बाद शिक्षिका ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और कुछ ही समय में इस मामले का खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि यह छिपा हुआ कैमरा स्कूल के डायरेक्टर ने ही लगवाया था। पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। Noida Play School news

ये भी पढ़ें : Youth caught robbing in disguise of eunuch : किन्नर के भेष में हाइवे पर लूटते दो युवक गिरफ्तार

Noida School Spy Camera : कैमरे की शिकायत की डायरेक्टर से

Noida School Spy Camera : नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-70 में स्थित एक प्ले स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने कुछ दिन पहले स्कूल के शौचालय में एक बल्ब होल्डर में एक चमकती हुई वस्तु देखी थी। करीब से जांच करने पर पता चला कि वह एक छिपा हुआ कैमरा था। शिक्षिका ने तुरंत इस मामले की जानकारी स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाय को दी और उनसे जांच करने का अनुरोध किया। हालांकि, डायरेक्टर ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शिक्षिका के अनुसार, कैमरा तो हटा लिया गया था लेकिन डायरेक्टर ने इस मामले में कोई जांच नहीं कराई और न ही दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई की। Spy Camera Exposed

Hiden Camera Exposed : डायरेक्टर ने स्वीकारी कैमरा लगाने की बात

Hiden Camera Exposed : नोएडा के एक प्ले स्कूल में छिपे कैमरे के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाय ने पुलिस पूछताछ में कैमरा लगवाने की बात स्वीकार कर ली है। डायरेक्टर ने बताया कि उसने अप्रैल 2024 में यह प्ले स्कूल शुरू किया था और कुछ समय बाद उसने ऑनलाइन 2200 रुपये में एक हिडन कैमरा मंगवाया था। उसने यह भी बताया कि यह कैमरा केवल लाइव वीडियो दिखाता था और इसमें कोई रिकॉर्डिंग नहीं होती थी। डायरेक्टर का दावा है कि वह कभी-कभी इस कैमरे के माध्यम से लाइव वीडियो देखता था। हालांकि, स्कूल की एक शिक्षिका ने दिसंबर 2024 में दो बार इस कैमरे को खोज निकाला था। पहली बार शिक्षिका ने डायरेक्टर को इसकी सूचना दी थी लेकिन डायरेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरी बार शिक्षिका ने कैमरे को सुरक्षा गार्ड से हटवाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

Author