Mosam Update Rajasthan https://jaivardhannews.com/weather-update-fog-cold-wave-alert-rajasthan/

Weather Update : राजस्थान में अचानक बदलते मौसम ने कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत दी है, लेकिन कोहरे और धुंध के कारण जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। शुक्रवार की सुबह कोटा, दौसा और भीलवाड़ा समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई।

Mosam Update Rajasthan : कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा

Mosam Update Rajasthan : शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे भीलवाड़ा के मांडल चौराहे के पास कोठारी नदी पुलिया पर घने कोहरे की वजह से एक स्लीपर बस और अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद पीछे चल रही छह से ज्यादा गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे के कारण बाईपास पर लंबा जाम लग गया और फंसे हुए यात्रियों को निकालने में काफी परेशानी हुई।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/weather-update-fog-cold-wave-alert-rajasthan/

Cold Wave Alert rajasthan : कोटा में सीजन का सबसे घना कोहरा

Cold Wave Alert rajasthan : कोटा में शुक्रवार का दिन सीजन का सबसे घना कोहरा लेकर आया। कोहरे की वजह से दिल्ली और उत्तर भारत से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। करीब नौ ट्रेनें एक घंटे तक लेट रहीं। सड़कों पर वाहनों की संख्या भी काफी कम रही। सुबह के समय वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा।

Fog Alert in Rajasthan : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर धुंध का असर

Fog Alert in Rajasthan : दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी सिर्फ 30 मीटर तक रह गई। यहां वाहन चालकों को बेहद धीमी गति से गाड़ियां चलानी पड़ी। घने कोहरे ने ट्रैफिक व्यवस्था को काफी प्रभावित किया।

Rajasthan Temprature Update : तापमान में बढ़ोतरी से मिली राहत

Rajasthan Temprature Update : राज्य में अचानक मौसम बदलने से दिन के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। जालोर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर और जोधपुर में भी तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। तेज धूप और हल्के बादलों ने सर्दी से थोड़ी राहत दिलाई।

जयपुर, उदयपुर और अजमेर जैसे जिलों में तेज धूप के कारण दिन में सर्दी कम महसूस हुई। जयपुर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/weather-update-fog-cold-wave-alert-rajasthan/

उत्तर-पश्चिम राजस्थान में हल्के बादल

पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद हल्के बादल छा गए। जालोर में दिन का सबसे अधिक तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में पिछले एक हफ्ते से सुबह के वक्त घना कोहरा छा रहा है। शुक्रवार को भी यहां सुबह का नजारा धुंध से ढका रहा।

आगे क्या?

जयपुर मौसम केंद्र ने 6 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालांकि, 5 जनवरी को हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं। बारिश की संभावना फिलहाल कम है।

न्यूनतम तापमान में वृद्धि की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे सुबह और शाम की तेज सर्दी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

सावधानी जरूरी

घने कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। वाहन चालकों को धीमी गति से गाड़ी चलाने और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी गई है। ट्रेन यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम की जानकारी पहले ही जांचने की जरूरत है। मौसम के इस बदलाव ने जहां सर्दी से थोड़ी राहत दी है, वहीं कोहरा और धुंध अब भी परेशानी का कारण बने हुए हैं।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com