एक महिला की अज्ञात लोगों ने रात को फोनकर बुलाकर उसे अगवा कर दिया। इसके बाद महिला ने बेरहमी से मारपीट की। फिर उसे मरा हुआ समझकर आरोपी सड़क किनारे फैंक कर चले गए। सूचना पर परिजन उसे अस्पताल लेकर जहाां 7वें दिन उसकी मौत हो गई। परिजन आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर शव लेकर एसपी के समक्ष पहुंचे। जहां आवश्वासन लोगों को घर भेजा।
जालोर जिले के झाब थाना क्षेत्र के पमाणा सरहद की मूंगीदेवी ने सात दिन अचेत रहने के बाद रविवार देर रात दम तोड़ दिया। इस महिला को अज्ञात लोगों ने रात को फोनकर धोखे से बुलाकर अगवा कर लिया था। रात में बर्बरता से पीटकर अधमरी हालत में सड़क किनारे पटक गए थे। जोधपुर अस्पताल में इलाज के बावजूद जान नहीं बची। आरोपियों का पता लगाने और कार्रवाई की मांग को लेकर जोधपुर से शव लेकर सीधे एएसपी के निवास के बाहर पहुंच गए। एएसपी आवास के बाहर रखे शव को हटाने के लिए भारी पुलिस जाप्ता पहुंच गया और परिजनों को बलपूर्वक हटाते हुए शव को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल ले गई। इसके बाद शव को जालोर से पमाणा के लिए रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि 24 अगस्त की रात को पमाणा निवासी विधवा मूंगी देवी को अज्ञात व्यक्ति ने फोनकर कान से कीड़े निकालने के लिए कहा था। मूंगीदेवी को सड़क पर बुलाया था। जिसके बाद मारपीट कर अधमरा हालात में छोड़कर फरार हो गए थे। जिसका जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा था।
आरोप : गांव के युवक ने की हत्या, लगातार फोन करता था
मूंगीदेवी के परिजनों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि पमाणा के एक युवक ने षड्यंत्रपूर्वक बुलाकर यह हत्या की है। आरोप है कि पमाणा निवासी युवक ने कान से कीड़े निकलवाने के बहाने देर रात को मूंगीदेवी को बुलाया था। इसके बाद पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।