Ankit Vaishnav @ Jaivardhan News

शादी के गठजोड़ में बंधी एक नवविवाहिता ने ससुराल से पीहर लौटने के बाद घर में शादी के 23वें दिन फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी के बाद अचानक आत्महत्या को लेकर घर- परिवार के सदस्य भी हैरान है। घटना के बाद पुलिस पहुंची और चूंकि नवविवाहिता के आत्महत्या करने से अब प्रकरण की जांच उपखंड अधिकारी द्वारा की जाएगी। इस पर एसडीएम ने घटना स्थल का मुआयना किया।

यह सनसनीखेज मामला है राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन कस्बे का। कपासन में गोराजी का निम्बाहेड़ा निवासी ललिता पुत्री किशनलाल गोस्वामी ने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कपासन थाना प्रभारी रतनसिंह के निर्देशन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूंकि नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका होने पर उपखंड अधिकारी राजीव बड़गुर्जर मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्रीय लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया। फिर शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा महिला के पीहर पक्ष को भी सूचित कर दिया। एसडीएम के निर्देशन में पुलिस द्वारा परिजनों के साथ आस पड़ाेस के लोगों से आवश्यक जानकारी ली जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस पूछताछ में बताया कि ललिता गोस्वामी की गत 17 फरवरी 2024 को ही भीलवाड़ा जिले के बरड़ोद में शादी हुई थी। धूमधाम से शादी होने के बाद एक माह का समय ही नहीं गुजरा और नवविवाहिता ललिता गोस्वामी ने पीहर आकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, मगर उपखंड अधिकारी की जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी। RAS Rajiv Badgujar के निर्देशन में Chittorgarh police ने एफआईआर दर्ज कर ली।

Kapasan : पंखे पर दुपट्‌टे से लगाया गले में फंदा

Police के अनुसार नवविवाहिता ललिता ने कपासन कस्बे में स्थित गोराजी का निम्बाहेड़ा में अपने मकान पर कमरे में पंखे पर दुपट्‌टे से फंदा लगाकर लटक गई। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। एसडीएम के निर्देशन में शव को कपासन के फतहलाल चंडालिया राजकीय उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।