khan accident in ajmer https://jaivardhannews.com/workers-buried-under-debris-along-mine-ajmer/

पत्थर की खदान पर क्रेन टूटने व खान ढहने से डम्पर सहित एक चालक मलबे के नीचे दब गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन, खान महकमे के साथ कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह हादसा राजस्थान के अजमेर जिले में नसीराबाद उपखंड के रामसर गांव में स्थित पत्थर की खदान में गुरुवार शाम को हुआ। खदान में गुरुवार शाम क्रेन टूट जाने से खदान की रपट पर खड़ा डंपर, क्रेन के साथ मजदूर खदान में गिर गया। तब से लगातार प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम के साथ बचाव कार्य जारी है।

खदान पर मची अफरातफरी, बचाव कार्य जारी

घटना के बाद खदान में काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला, सदर थाना सीआई प्रहलाद सहाय मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। शुक्रवार को दिनभर बचाव कार्य जारी रहा, मगर अभी तक मजदूर बाहर नहीं निकल पाया। पत्थर की खदान में मलबा निकालने के लिए प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया। मलबा निकालने का कार्य किया जा रहा है, मगर अभी तक मलबे के नीचे दबे डम्पर चालक का कोई पता नहीं है। जेसीबी व पोकलेन से खदान में से मलबा निकाला जा रहा है।

खान की रपट का मलबा ढहने से हादसा

खान मालिक बन्ना गुर्जर ने बताया कि खदान के किनारे का मलबा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस कारण खदान के किनारे पर खड़ा डम्पर भी चालक सहित गिर गया। फिर उसके ऊपर खदान के किनारे का मलबा उसके ऊपर गिर गया। गुरुवार शाम से ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया, जो अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि खदान में डम्पर के अलावा एक पोकलेन व क्रेन भी मलबा तले दब गई है।

बीस साल से चल रहा था खनन

नसीराबाद उपखंड के रामसर गांव में स्थित खदान में वर्ष 2005 से खनन चल रहा है। बताया जा रहा है कि खदान में डम्पर सहित गिरे देवलिया निवासी नाथू इस खान पर पिछले चार साल से काम कर रहा था।