राजसमंद। राजसमंद जिले में काेराेना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार भयावह हाेती जा रही है। जिले में शनिवार काे 255 पाॅजिटिव मिले और राहत की बात यह है कि इतने ही रिकवर भी हुए हैं। मई के 8 दिन में ही काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा 2251 पहुंच गया है। यानी मई के 8 दिनाें में हर राेज औसत 281 मरीज मिल रहे हैं।
जिले में काेराेना के अब तक 13 हजार 255 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 हजार 145 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं। शनिवार काे 1679 लाेगाें की सैंपलिंग हुई। जिले में अब तक संक्रमण से 90 माैतें हाे चुकी हैं। वर्तमान में 3025 केस एक्टिव हैं। शनिवार काे काेराेना पाॅजिटिव तीन जनाें की माैत हाे गई। शांति काॅलाेनी कांकराेली निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, लांबाेड़ी निवासी 82 साल के वृद्ध, आमेट निवासी 40 साल के युवक की माैत हुई है।
जिले में आए नए पाॅजिटिव में 0 से 10 साल तक के बच्चे 2, 11 से 30 साल के युवा 105, 31 से 50 साल के 91, 51 से 65 साल के 47 तथा 65 साल के ऊपर उम्र के 10 वृद्ध पाॅजिटिव आए हैं। 255 में से 152 पुरुष, 103 महिला पाॅजिटिव हैं।
झौर में 15 दिन में सात की मौत
झाैर ग्राम पंचायत के अधीन 5 गांवों में कोरोना से पिछले 15 दिनों में 7 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। उपसरपंच शिवचरण सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना इतनी तेजी से फैल रहा है कि अब तक पंचायत के झाैर गांव निवासी 32 वर्षीय युवक मुकेश दास वैष्णव की कोरोना से मौत हो गई। वहीं मुरड़ा में दो, बुधपुरा में एक महिला, रकमपुरा में बाप-बेटा सहित दो एवं उलपुरा में एक महिला की जान जा चुकी है।