केलवा क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को चोरों ने चार मकानों और दो दुकानों के ताले तोड़ कर नकदी और सामान चुरा लिए। बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए थे। वारदास एक दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। कार में 6 बदमाश बोलेरो में आए थे। चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों ने दुकान और मकान में से जेवरात, नकदी और शराब चुराकर फरार हो गए।
राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के पड़ासली गांव का है। मंगलवार देर रात चामुंडा कॉलोनी में बदमाशों ने 4 मकानों ने ताले तोड़ दिए। पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देख मकान मालिक को सूचना दी। बदमाशों ने पड़ासली में एक शराब की दूकान का शटर लोहे के सरिया से ऊपर कर 35 हजार की शराब और 24 हजार नकद चोरी कर लिए।
पीडित बंशीलाल खटीक ने बताया कि रात को वह उसके सामने वाले मकान पर सो रहे थे। बदमाशों ने मकान का ताला तोड़ 8 तोले सोने के गहने, आधा किलो चांदी और 1 लाख 30 हजार नकद चोरी कर लिए। इसी तरह बदमाशों ने कमलेश पुत्र अंबालाल ओढ के घर से अलमारी में रखे चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बदमाशों ने भरत पुत्र चुन्नीलाल खटीक के मकान के भी ताले तोड़ समान चुरा लिया। सुरेश पुत्र सोहनलाल के मकान से बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटने पर अलमारी उठाकर ले जाने लगे। सुरेश की नींद खुल जाने पर बदमाश अलमारी को रोड़ पर ही छोड़ भाग गए।
बदमाशों ने शराब के ठेके पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शराब की दुकान के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बोलेरो कार से आते दिख रहे हैं।
केलवा थाना अधिकारी प्रवीणसिंह ने बताया कि nqdku और मकानों से चोरी होने की सूचना मिली थी। फिलहाल अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस अपने स्तर पर बदमाशों का प्रयास लगाने की कोशिश कर रही है।