
Rajsamand : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए नाटक स्पर्धा, चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता जैसे रोचक आयोजन किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय सोनालकर (Life & Business Coach Guru) व मनोहर सिंह जी बल्ला (PEO कालिंजर) मौजुद रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना तथा उनके मानसिक एवं सामाजिक विकास में सकारात्मक योगदान देना था। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रमाता पन्नाधाय के वीरतापूर्ण बलिदान का महत्व भी बच्चों को समझाया गया। उनके अद्वितीय त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणादायक कहानी से बच्चों में देशप्रेम एवं समर्पण की भावना विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया। यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक आदर्शों से प्रेरित था, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों के संचार का भी माध्यम बना।
Ashapura Manav kalyaan Trust : पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता
Ashapura Manav kalyaan Trust : कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष, नानजीभाई गुर्जर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे पर्यावरणीय संकट से निपटने में मदद मिल सके। वर्तमान समय में जब वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याएँ गहराती जा रही हैं, ऐसे में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों और युवाओं को समाज व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से उनमें सामाजिक संवेदनशीलता और प्रकृति के प्रति स्नेह बढ़ाने का प्रयास किया गया।
International Womans day : बच्चों के विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण की पहल
कार्यक्रम के अंतर्गत आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने राजस्थान के राजसमंद जिले में बच्चों की शिक्षा, युवाओं के रोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रचनात्मक विकास के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, युवाओं को स्वरोजगार एवं नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उन्हें विभिन्न कौशलों से प्रशिक्षित किया जाएगा। यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये रहे मौजुद
कार्यक्रम में देवी सिंह बल्ला बड़गूल्ला, सोहनलाल, पूर्व प्रधानाचार्य भैरूशंकर, भागचंद पूर्न माइनिंग इंजीनियर, दिनेश जी सनाढ्य, भंवरसिंह चौहान, सुरेश राजपूत, सुरेश कुमार गुर्जर, मदन सिंह फौजी, शंकर सिंह, चतर सिंह, देवूबाई गुर्जर, बंशीलाल जी गुर्जर, इस कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कॉलेज, पंचायत के बच्चे, बालिकाएँ एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति से आयोजन और भी प्रेरणादायक बना।