
Rajasthan wife lover murder : राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को हुए एक युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने सात दिनों के भीतर कर दिया। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं, बल्कि उसकी पत्नी द्वारा प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर रची गई सुनियोजित साजिश थी। यह पूरी योजना नागपुर से वाई-फाई कॉलिंग के जरिए तैयार की गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या वाले दिन मृतक की पत्नी रेखा फ्लाइट से नागपुर से किशनगढ़ पहुँची और सीधे इटावालाखा गांव स्थित ससुराल पहुँचकर पति की मौत पर शोक व्यक्त करने लगी। यह उसका शादी के करीब सात साल बाद पहली बार ससुराल आना था। रेखा ने शोक सभा में रो-रोकर सभी को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि वह पति की मौत से बेहद दुखी है। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि वही इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता थी और उसने ही अपने प्रेमी राजूराम और उसके साथी जीवनराम को पति की लोकेशन भेजकर हत्या करवाने में मदद की। 29 नवंबर की रात बोरवाड़ रोड पर 24 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ सुरेश दादरवाल का शव उसकी मोटरबाइक के पास संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था।
उसके चाचा उमाराम ने यह मानकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुरेंद्र की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
लेकिन शव पर गंभीर घाव और गले पर गहरा कट देखकर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सुरेंद्र की मौत दुर्घटना से नहीं, बल्कि धारदार हथियार से गला काटकर की गई हत्या से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को दुर्घटना से हटाकर हत्या के रूप में जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज से खुला राज
Wife planned husband murder : जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। वीडियो में एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक नजर आए। बाइक की नंबर प्लेट जांचने पर पता चला कि वह फर्जी थी। इस आधार पर पुलिस ने पहले आरोपी जीवनराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि घटना में उसका साथी राजूराम भी शामिल था। सख्ती से पूछताछ करने पर यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि हत्या की पूरी योजना मृतक की पत्नी रेखा ने नागपुर में बैठकर बनाई थी। इसके बाद शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पत्नी ने भेजी लोकेशन
Surendra Daderwal murder story : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रेखा ने अपने प्रेमी राजूराम को यह जानकारी दी थी कि उसका पति उस दिन बोरवाड़ की ओर जा रहा है। राजूराम और जीवनराम चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सुरेंद्र का पीछा करने लगे। बीच रास्ते उन्होंने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर सुरेंद्र को रोका। जैसे ही सुरेंद्र ने हेलमेट उतारा, दोनों आरोपियों ने उस पर चाकू से कई वार किए। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को सड़क किनारे बाइक के पास डाल दिया ताकि घटना एक सामान्य सड़क दुर्घटना लगे। पुलिस को भ्रमित करने के लिए दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन घटना स्थल पर नहीं ले गए थे।
कोचिंग के दौरान शुरू हुआ प्रेम संबंध
Rajasthan crime news today : पुलिस जांच में पता चला कि रेखा और सुरेंद्र की शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद रेखा का ससुराल आना-जाना बेहद कम था। साल 2020 में रेखा ने कुचामन में कोचिंग शुरू की, इसी दौरान उसकी मुलाकात राजूराम से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। 2023 में रेखा ने बीएससी पूरी की और इसके बाद नागपुर में अपने पिता – जो आर्मी से रिटायर्ड और मार्बल कारोबारी हैं – के साथ रहने लगी। पिछले तीन महीनों से रेखा केवल वाई-फाई के जरिए प्रेमी के संपर्क में थी और इसी दौरान उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की।
सुरेंद्र शिक्षक था, परिवार सदमे में
Wife lover affair murder : मृतक सुरेंद्र एक निजी स्कूल में पढ़ाता था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। उसके पिता किसान हैं और छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। परिवार को यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि उनकी बहू ने ही सुरेंद्र की हत्या की साजिश रची।
