
Virat Kohli net worth : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली न सिर्फ मैदान पर बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी एक बड़े निवेशक के रूप में पहचान रखते हैं। क्रिकेट से मिलने वाली फीस और प्राइज मनी के अलावा विराट कोहली की कमाई कई स्रोतों से होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं पत्नी अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ करीब 255 करोड़ रुपये है। इस तरह दोनों की कुल संपत्ति 1250 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच जाती है। यह संपत्ति सिर्फ क्रिकेट के दम पर नहीं बनी, बल्कि विराट ने स्टार्टअप्स, लाइफस्टाइल ब्रांड्स, रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स टीमों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। क्रिकेट के बाहर उनका बिजनेस साम्राज्य लगातार विस्तार कर रहा है।
ब्रैंड एंडोर्समेंट से होती है सबसे बड़ी कमाई
Virat Kohli business investments : विराट कोहली आज भारत के सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर्स में गिने जाते हैं। वह 30 से अधिक बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं। MRF और ऑडी जैसी इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ उनकी डील्स करोड़ों में हैं। कोहली एक एंडोर्समेंट के लिए औसतन 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और सालाना 175 से 200 करोड़ रुपये तक की कमाई सिर्फ एंडोर्समेंट से कर लेते हैं। कोहली की एंडोर्समेंट लिस्ट लंबी है और इसमें नेस्ले, रीबॉक, मिंत्रा, टिसॉ, बूस्ट, हेड एंड शोल्डर्स, पेप्सी जैसे नाम शामिल हैं। MRF की 8 साल की बैट स्पॉन्सरशिप डील से ही उन्हें लगभग 100 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
स्टार्टअप्स और खुद के ब्रांड में निवेश
Virat Kohli startups list : कोहली ने अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को काफी विविध बनाया है। हाल ही में उन्होंने प्यूमा के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया, ताकि वह अपने ब्रांड One8 को ग्लोबल लेवल पर आगे बढ़ा सकें। One8 के तहत लाइफस्टाइल क्लोदिंग, फ्रेग्रेंस और One8 Commune कैफे चेन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने फैशन ब्रांड WROGN में निवेश किया हुआ है, जिसमें आदित्य बिड़ला डिजिट ने भी फंडिंग की है। विराट का स्टार्टअप पोर्टफोलियो काफी बड़ा है और इसमें फिटनेस से लेकर फूडटेक और इंश्योरेंस तक कई सेक्टर्स शामिल हैं।
यहां कोहली के प्रमुख निवेश (ज़रूरी सूची):
- Chisel Fitness में लगभग 90 करोड़ रुपये
- Blue Tribe Foods (प्लांट-बेस्ड मीट)
- Rage Coffee
- Digit Insurance
- Sport Convo (स्पोर्ट्स सोशल मीडिया स्टार्टअप)
स्पोर्ट्स टीमों में हिस्सेदारी
Virat Kohli income sources : कोहली सिर्फ खेलते ही नहीं, बल्कि कई स्पोर्ट्स टीमों के मालिक भी हैं। वह ISL की FC Goa फ्रेंचाइजी, IPTL की UAE Royals और Pro Wrestling League की Bengaluru Yodhas के को-ओनर हैं। हाल ही में वह E1 World Championship की UAE टीम “Team Blue Rising” के मालिक भी बने हैं, जो दुनिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रेस बोट लीग है।

रियल एस्टेट में बड़े निवेश
Virat Kohli property details : विराट और अनुष्का ने मुंबई, गुरुग्राम और अलीबाग में कई खूबसूरत और महंगी प्रॉपर्टीज खरीदी हैं। मुंबई के वर्ली स्थित Omkar 1973 टावर में 34 करोड़ रुपये की सी-फेसिंग लग्ज़री प्रॉपर्टी उनके पास है। अलीबाग में 8 एकड़ में फैला उनका रिज़ॉर्ट-स्टाइल विला लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुआ है। गुरुग्राम के DLF Phase-1 में विराट के पास 80 करोड़ रुपये की एक सुपर-लक्ज़री हवेली है। इसके अलावा 2024 में उन्होंने सेक्टर-68 में एक कॉर्पोरेट टावर में 12 ऑफिस स्पेस लीज पर लिए हैं।
सोशल मीडिया से होती है करोड़ों की कमाई
इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ कोहली दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं। ब्रांड्स इस ऑडियंस तक पहुंचने के लिए मोटी रकम चुकाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार—
- इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट 8–10 करोड़ रुपये
- एक्स (Twitter) पर प्रति पोस्ट लगभग 2.5 करोड़ रुपये
विराट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 20 ग्लोबल स्टार्स में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।
