
Road accident in Rajsamand : राजसमंद जिले में नाथद्वारा के पास बागोल गांव में गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे दीवार को तोड़ मकान में जा घुसी। भीषण हादसे में दीवार ढह गई, तो युवक के पैरों के टुकड़े टुकड़े हो गए। गंभीर हालात में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया, बाद में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त कार- बाइक को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई।
Rajsamand news today : श्रीनाथजी पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपीराम ने बताया कि बागोल से नाथद्वारा की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। साथ ही बेकाबू स्कार्पियो कार ने दीवार तोड़ते हुए भूरालाल प्रजापत के मकान में घुस गई। हादसे में गंभीर घायल उसरवास निवासी 32 वर्षीय जगदीश रेबारी पुत्र भंवरलाल रेबारी को तत्काल नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार मोलेला निवासी सूरज की है, जो नाथद्वारा की तरफ जा रहे था और सामने आते बाइक सवार युवक को रौंद डाला। फिलहाल श्रीनाथजी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

पैर के टुकड़े- टुकड़े, बाइक के परखच्चे उड़े
बेकाबू स्कार्पियो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान की दीवार टूट गई और चपेट में आए जगदीश रेबारी के दोनों पैर टूट गए। एक पैर तो मौके पर ही टूटकर अलग हो गया। बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। टायर, सीट के साथ पूरी बाइक पिचक गई।
हादसे के बाद लगा जाम, लोगों में रोष

नाथद्वारा से बागोल मार्ग कई जगह से संकरा है और इस मार्ग पर लगातार ट्रेफिक बढ़ता जा रहा है, मगर सड़क चौड़ाईकरण को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने एवं वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लगाने पर आक्रोश जताया। इस दौरान बागोल प्रशासक यशवंत श्रीमाली सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी मौजूद पर एकत्रित हो गए। दुर्घटना के बाद मकान की दीवार ढहने से पत्थर सड़क पर आ गए और रोड जाम हो गया। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को हटाया।
युवक की मौत से परिवार हुआ बेसहारा
एएसआई गोपीराम ने बताया कि मृतक जगदीश रेबारी के उदयपुर ट्रांसपोर्ट नगर में भोजनालय है, जिससे उसका घर गुजारा चल रहा था। जगदीश गुरुवार सुबह बाइक पर अपने गांव लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। जगदीश की मौत के बाद परिवार में पत्नी सीतादेवी व 9 वर्षीय बेटा प्रवीण 12 वर्षीय बेटी मनीषा बेसहारा हो गए। परिवार के घर गुजारे को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
