
Srinathji Institute Annual Fest : नाथद्वारा के उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में नवप्रवेशित BBA और B.Com विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी के साथ संस्थान का वार्षिकोत्सव ‘मल्हार 2025’ बड़े ही उत्साह, उल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला, जहां छात्र-छात्राएं रंग-बिरंगी वेशभूषा में गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आए।
Malhar 2025 Annual Function : इस भव्य समारोह में अंकित बड़ोला, आयुष बड़ोला (मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड विनर, प्रसिद्ध यूट्यूबर व इन्फ्लुएंसर), ईशा जेठानी (Diva Miss India 2025), अशोक पारिख, तिलकेश भाटिया, मनोहर भाटिया (समाजसेवी, व्यवसायी एवं संस्था सदस्य) तथा संस्थान की प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव की विशेष उपस्थिति रही। प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव ने सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ छात्रा निशा प्रजापत द्वारा मनमोहक गणेश वंदना से किया गया, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा बॉलीवुड, देशभक्ति और आध्यात्मिक गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।

रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

College Annual Function Rajasthan : कार्यक्रम में हर्षिता, सेजल और चांदनी ग्रुप, आस्था, भूमि और खुशी ग्रुप, शोभित, भूपेश और प्रिंस ग्रुप, मनदीप और पूनम ग्रुप, शिवम, सेजल, गौरव और निशा ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। इसके साथ ही हर्षिता जैन, चांदनी स्वामी, शिवम दुबे और प्रशांत पालीवाल ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं।
प्रेरणादायक संदेशों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन
Student Cultural Program : अतिथि अंकित बड़ोला ने विद्यार्थियों के साथ मंच पर नृत्य कर युवाओं में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास भी उतना ही आवश्यक है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को समझते हुए अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें और सदैव ऊर्जावान बने रहें। अंकित बड़ोला और आयुष बड़ोला द्वारा महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पर आधारित एक रील (Reel) भी प्रदर्शित की गई, जिसे विद्यार्थियों ने खूब सराहा।
रैंप वॉक और आत्मविश्वास का संदेश

Diva Miss India 2025 ईशा जेठानी ने छात्र-छात्राओं के साथ रैंप वॉक किया और युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने, आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुत होने तथा समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता और महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर
College Cultural Event News : संस्थान के निदेशक अशोक पारिख ने कहा कि वाणिज्य, व्यापार और प्रबंधन के विद्यार्थी लगन, निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ शिक्षा ग्रहण करें तथा आगे चलकर सोशल एंटरप्रेन्योर (Social Entrepreneur) बनकर गरीबी और बेरोजगारी जैसी सामाजिक समस्याओं के समाधान में योगदान दें। वहीं तिलकेश भाटिया ने व्यवसायिक शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि सीमित संसाधनों का बेहतर और प्रभावी उपयोग करना ही सफल प्रबंधन की पहचान है।
फ्रेशर पार्टी के विजेताओं का हुआ सम्मान

फ्रेशर पार्टी के अंतर्गत विभिन्न राउंड आयोजित किए गए, जिनका मूल्यांकन निर्णायक अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा किया गया।
इस अवसर पर BBA से गौरव सोलंकी को मिस्टर फ्रेशर और यशोधरा सेठी को मिस फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया। इसके साथ ही : छात्र वर्ग में नैतिक गुर्जर और शुभम पालीवाल रनर-अप रहे। छात्रा वर्ग में मोक्षिता जोशी रनर-अप रहीं।
विभिन्न कैटेगरी में विद्यार्थियों को मिले खिताब
नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य, कविता पाठ और वाद्य यंत्रों के माध्यम से अपनी छुपी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया।
इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया—
- मिस्टर व मिस परफॉर्मर: ऋषिका, नरेश
- मिस्टर व मिस पर्सनालिटी: परी, अमन
- मिस्टर जॉयस: शुभम पालीवाल
- मिस्टर व मिस प्रेजेंटेबल: गौरिश चौधरी, पलक सालवी
- मिस्टर व मिस सिंसियर: साहिल जोशी, गणपत सिंह, विनीता लक्षकार, महिमा बंब
- मिस्टर स्टाइलिश: नरेश सुथार
- मिस्टर व मिस रेगुलर: हरिओम सिंह, निकिता कुमावत
- मेलोडियस सिंगर: हिनल श्रीमाली
- मिस्टर इन्फ्लुएंसर: भव्य कुमावत
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी उनके सहयोग की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन खुशी रांका द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
