
Udaipur road accident news : उदयपुर शहर में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बर्थडे की खुशी मना रहे चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण एक्सीडेंट पुराने अहमदाबाद बाइपास पर सवीना इलाके में नेला तालाब के पास सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ। तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने की टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कारों में सवार युवक बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई गेट तोड़ने पड़े, तब जाकर शवों और घायलों को बाहर निकाला जा सका।
Birthday accident Udaipur friends killed : जानकारी के अनुसार, सवीना इलाके के छह दोस्त एक धार्मिक कार्यक्रम ‘महफिल-ए-मिलाद’ में शामिल होने के लिए एक ही कार से निकले थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी दोस्त पास ही चाय पीने के लिए कार में सवार होकर बाइपास की ओर बढ़े। जैसे ही उनकी कार पुराने अहमदाबाद बाइपास पर पहुंची, सामने से आ रही गुजरात नंबर की कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

चार दोस्तों की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
Udaipur Savina area car crash : सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि उदयपुर नंबर की कार में सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- मोहम्मद अयान (17), निवासी मुर्शीद नगर, सवीना
- आदिल कुरैशी (14), निवासी बरकत कॉलोनी, सवीना
- शेर मोहम्मद (19), निवासी मल्लातलाई
- गुलाम ख्वाजा (17), निवासी सवीना
इसी कार में सवार दो अन्य युवक—
- वसीम (20) पुत्र यूसुफ
- मोहम्मद कैफ (19)
गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में वसीम को परिजन इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए।
बर्थडे के अगले ही दिन छिन गई जिंदगी
Four friends died in car accident Udaipur : हादसे को और भी भावुक बना देने वाली बात यह है कि मृतक मोहम्मद अयान का जन्मदिन एक दिन पहले, यानी 16 जनवरी को ही था। परिवार और दोस्तों के बीच जन्मदिन की खुशियाँ अभी थमी भी नहीं थीं कि अगली सुबह यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि सभी दोस्त बर्थडे और धार्मिक कार्यक्रम के बाद सामान्य रूप से चाय पीने जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
गुजरात नंबर की कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल
Car accident news Rajasthan today : हादसे में शामिल गुजरात नंबर की कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह कार राजगढ़ (चूरू) से वापी, गुजरात की ओर जा रही थी। कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्य इस दुर्घटना में घायल हो गए।
घायलों की पहचान इस प्रकार है—
- महिपाल जाट (48) पुत्र बदीराम जाट
- राजबाला (45) पत्नी महिपाल जाट
- राजेश (26) पुत्र महिपाल जाट
- कर्मवीर सिंह (24) पुत्र राजवीर जाट
सभी घायलों को उदयपुर के एक private hospital में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
क्रेन से हटाई गईं कारें, जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को हटवाकर सवीना थाने के बाहर खड़ा करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक्सीडेंट के कारणों की जांच की जा रही है।
