
Mewar Superstar Season 3 मेवाड़ अंचल की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित “मेवाड़ के सुपरस्टार सीजन-3” का ग्रैंड फिनाले शनिवार को कांकरोली स्थित पुराने बस स्टैंड पर भव्य और शानदार रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवाओं, बच्चों और कला प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला वयम मल्टीमीडिया, जाह्नवी कला परिषद, सोमको ग्रुप और दुर्गा इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि मेवाड़ की लोक, शास्त्रीय और आधुनिक कलाओं से जुड़े प्रतिभाशाली कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करना रहा।
Mewar Talent Hunt Show 2026 कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रजत विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक रोहित चावला, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी एवं जाह्नवी कला परिषद के महासचिव प्रेमशंकर भट्ट, संगीतकार व निर्णायक चैतन्य भट्ट, पार्श्वगायिका श्रेया पालीवाल, बॉलीवुड अभिनेत्री एवं इन्फ्लुएंसर संगीता मीणा, अभिनेत्री एवं कोरियोग्राफर किरण गोस्वामी, समाजसेवी व गायक कपिल शर्मा, समाजसेवी भंवर सिंह राठौड़, दुर्गा इवेंट्स के धर्मेश बोलीवाल, राहुल पहाड़िया, प्रथम पहाड़िया, विकास कछावा, सूरत से आए डायमंड व्यापारी अश्विन भाई, जयपुर से पधारे योगेंद्र मीणा, रूपेश पालीवाल, पार्श्वगायिका काव्या मेघवाल, राजश्री शर्मा, अभिनेत्री मंजुला भटनागर, वरिष्ठ नेता हरिवल्लभ पालीवाल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, जिला युवा संघ अध्यक्ष अभय सिंह राव, कमलेश साहू, समाजसेवी प्रकाश पगारिया, संतोष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे मंच ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बच्चों व युवाओं में छिपे आत्मविश्वास और हुनर को बाहर लाने का काम करते हैं। मेवाड़ की धरती प्रतिभाओं से समृद्ध है, जरूरत है तो बस सही मार्गदर्शन और मंच की।
फाइनल में दिखी कला की विविध झलक

Mewar Superstar Winners 2026 उद्घाटन सत्र में वयम मल्टीमीडिया के मनोज पोरवाड़, रोहित पालीवाल, निर्णायक मीनाक्षी पालीवाल, रानी पालीवाल, डॉ. जगदीश जीनगर, दिनेश कुमार सालवी, महेंद्र कुमावत, सुरेश भाट, शिवप्रकाश खेड़, शुभम शर्मा, जे.डी. प्रवीण, भानु कुमावत, कोरियोग्राफर रिंकू गुस्सर, राजेश गुस्सर, भीलवाड़ा से आए डांस मास्टर अभिषेक शर्मा, चित्तौड़गढ़ से आए अखिल नायक, रजनीश भांड एवं वैभव सेन, मयंक बागोरा सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। वयम मल्टीमीडिया के मनोज पोरवाड़ ने बताया कि मेवाड़ संभाग के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विभिन्न चरणों से चयनित श्रेष्ठ कलाकारों ने जिला मुख्यालय राजसमंद में आयोजित ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर शास्त्रीय व लोक कलाओं के साथ-साथ आधुनिक गायन और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां देखने को मिलीं।
ये बने मेवाड़ के सुपरस्टार

फाइनल राउंड में गायन और नृत्य वर्ग में टॉप 10-10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनमें से टॉप-4 कलाकारों को फाइनलिस्ट चुना गया। इसके बाद श्रेष्ठ कलाकारों को “मेवाड़ के सुपरस्टार” के खिताब से नवाजा गया।
गायन वर्ग में
- 🥇 प्रथम स्थान: भीलवाड़ा जिले के आमली गांव से आई गृहिणी वंदना राव
- 🥈 प्रथम रनरअप: पोटला गांव (भीलवाड़ा) से पवन राव
- 🥉 द्वितीय रनरअप: राजसमंद से हर्षित पुरबिया
- 🏅 तृतीय रनरअप: रावतभाटा से चेतन गारु
नृत्य वर्ग में
- 🥇 प्रथम स्थान: राजसमंद के जेके ग्राम की बालिका भानवी शर्मा
- 🥈 प्रथम रनरअप: भीम से संजना सोनी
- 🥉 द्वितीय रनरअप: राजसमंद की महिष्का कुमावत
- 🏅 तृतीय रनरअप: देवगढ़ से साक्षी रैगर
कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकारों प्रिशा कुमावत और तनिष्का साहू की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुई। पूरे आयोजन का कुशल संचालन कुमार दिनेश, महेंद्र कुमावत, शिवप्रकाश खेड़ और संतोष अग्रवाल ने किया।
