
Annual Function : नाथद्वारा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वार्षिकोत्सव ‘अनुगुंज’ का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक मनोज पोरवाड़ तथा विशिष्ट अतिथि संगीतकार महेंद्र कुमावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक दीपेश पारीख ने की।
Cultural Fest Dance Performance India : कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रारंभ में छात्राओं ने गणेश वंदना एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्वागत उद्बोधन में प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और परिश्रम की सही दिशा में उपयोग करने का संदेश दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में भावनी और कुमकुम ने राजस्थानी लोक संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सोनिया और प्रेरणा ने भी राजस्थानी गीतों पर थिरकते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंजलि पालीवाल ने रेट्रो डांस से दर्शकों का दिल जीता, वहीं मानसी एंड ग्रुप ने बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति दी। ख्वाहिश एंड ग्रुप ने फनी डांस और तरुण एंड ग्रुप ने ‘फिर हेरा फेरी’ गीत पर मनोरंजक प्रस्तुति देकर माहौल को उत्साहित कर दिया। रवि कुमावत, पूजा सुथार, प्रिया माली, ख्वाहिश, शुभम पूर्विया, सीमा गुर्जर और भानवी शर्मा के सोलो डांस ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। दीक्षिता ने ‘कौन दिशा में लेके चला रे’ गीत पर सोलो सॉन्ग प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। भविष्य ने ‘तू ही रे’ गीत गाकर सभागार को भाव-विभोर कर दिया।

मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन
Students Dance Performance Event : मुख्य अतिथि मनोज पोरवाड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत और कला जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट, स्पष्ट लक्ष्य और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मनोज पोरवाड़ और महेंद्र कुमावत ने मंच साझा कर अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव के दौरान अकादमिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। Rajasthani Folk Dance in College


स्मृति चिन्ह भेंट कर किया आभार व्यक्त
College Cultural Program News : अंत में प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख, आईटीआई प्राचार्य डॉ. पंकज राठी, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा और पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समस्त व्याख्याता, स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।





