मादक पदार्थो की तस्करी करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पाली जिले की सिरियारी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को करमाल चौराहे पर एक कार में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 10 किलो डोडा पोस्त जप्त कर दिवेर थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
सिरयारी थानाधिकारी गीतासिंह जाट ने बताया कि करमाल चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान देवगढ़ के कामलीघाट की तरफ से तेज गति से आ रही थी। कार को रुकवा कर संदेह होने पर तलाशी ली गई। इस पर उसमें अवैध रूप से छुपाकर रखा दस किलो य डोडा पोस्त पाया गया, जिसे जप्त कर लिया गया। आरोपी दोलाजी का खेड़ा थाना दिवेर राजसमंद निवासी भवानीसिंह पुत्र परबतसिंह व पृथ्वीराज सिंह पुत्र राजेंद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच पाली जिले के बगड़ी थानाधिकारी अशोकसिंह चारण कर रहे हैं।
अवैध रूप से बजरी ले जाते ट्रैक्टर ट्राली जप्त
आमेट स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से बजरी दोहन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना परिसर में खड़े करवाएं। थाना अधिकारी सुरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया कि आमेट थाना क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन की रोकथाम को लेकर गांव बाण्डा व आगरिया की वाड़ा में पुलिस गश्त करने के दौरान अवैध रूप से बजरी दोहन करते ट्रैक्टर ट्राली को डिटेन कर थाना परिसर में खड़े किए। साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया है।