
Asian Legends League : राबचा स्थित मदन पालीवाल स्पोट्र्स सेंटर में चल रही एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के आठवें दिन श्रीलंकन लायंस और इंडियन रॉयल्स के बीच सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इंडियन रॉयल्स ने श्रीलंकन लायंस को 12 रनों से हरा दिया। अब मंगलवार को इंडियन रॉयल्स व एशियन स्टार के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार को मैच की शुरुआत इंडियन रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के साथ की। टीम की ओर से ओपनिंग करने आए नमन ओझा ने एक चौके की मदद से 13 रन बनाए, लेकिन जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद टीम के कप्तान फ़ैजल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। नागर (28 रन) और मनप्रीत गोनी (25 रन) के अहम योगदान की बदौलत इंडियन रॉयल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। लक्ष्य 149 का पीछा करने उतरी श्रीलंकन लायंस की शुरुआत अच्छी रही। अनुभवी बल्लेबाज तिलकरने दिलशान ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इंडियन रॉयल्स के लिए मुकाबला मुश्किल बना दिया। हालांकि, वन फाँड (18 रन), रवीन सायर (8 रन) और थिसारा परेरा (6 रन) के जल्दी आउट होने से श्रीलंकन टीम दबाव में आ गई। अंत में मलिंडा पुष्पकुमारा (15 रन) ने जीत की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में मनप्रीत गोनी ने आखिरी गेंद पर विकेट लेते हुए श्रीलंकन लायंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
Nathdwara Cricket news : टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाने वाले ने तैयार की है लीग की ट्रॉफी

Nathdwara Cricket news : लीग की विजेता टीम को दी जाने वाली भव्य ट्रॉफी भारत के मशहूर ट्रॉफी डिजाइनर अमित पाबुवाल द्वारा तैयार की गई है। अमित पाबुवाल विश्व की कुछ सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफियों को डिजाइन और निर्मित कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप, विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण ट्रॉफी और विश्व की सबसे बड़ी रजत ट्रॉफी भी उन्होंने ही डिजाइन की।

Miraj Cricket Stadium : ईएमसीएल स्पोर्ट्स की भूमिका

Miraj Cricket Stadium : एशियन लीजेंड्स लीग ALLT20 का आयोजन 10 मार्च से 18 मार्च तक मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (MPMSC) नाथद्वारा में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इंडियन रॉयल्स, एशियन स्टार्स, श्रीलंकन लायंस और अफगानिस्तान पठान्स चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में कई दिग्गज क्रिकेटर भी भाग ले रहे हैं, जिनमें शिखर धवन, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, टीएम दिलशान, थिसारा परेरा और असगर अफगान जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं। एशियन लीजेंड लीग
पूरे आयोजन का संचालन और प्रबंधन ईएमसीएल स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है। एमपीएमएससी की भूमिका केवल आयोजन स्थल उपलब्ध कराने तक सीमित है। टूर्नामेंट से जुड़ी सभी प्रमुख जिम्मेदारियां खिलाड़ियों का चयन, मैचों की योजना, आयोजन की रणनीति और प्रशासनिक निर्णय पूरी तरह से ईएमसीएल स्पोट्र्स द्वारा तय किए गए हैं। ट्रेनर्मिट के दौरान आयोजकों द्वारा किए गए किसी भी निर्णय या प्रबंधन में एमपीएमएससी की कोई भागीदारी नहीं है। खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए विश्वस्तरीय स्टेडियम और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। टूर्नामेंट की समग्र योजना और निष्पादन में मिराज ग्रुप की कोई भूमिका नहीं है। मिराज किक्रेट स्टेडियम
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।