016 https://jaivardhannews.com/ayurveda-decoction-delivered-home-at-delwara/
देलवाड़ा कस्बे में आयुर्वेद कार्यालय के बाहर आयुर्वेद वितरण का शुभारंभ करते सरपंच मांगीलाल कटारिया एवं अन्य युवा कार्यकर्ता।
Sabhu https://jaivardhannews.com/ayurveda-decoction-delivered-home-at-delwara/
शंभूराज तंवर
देलवाड़ा

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देलवाड़ा कस्बे में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेद काढ़ा तैयार कर युवाओं की मदद से घर घर वितरित किया गया। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. संजय धाकड़ व देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया के निर्देशन में काढ़ा बनाया गया। फिर उप सरपंच प्रदीप पालीवाल के साथ युवाओं की टोली तैयार की गई। फिर आयुर्वेद कार्यालय पर तैयार काढ़े को विभिन्न गली मोहल्ले में घर घर जाकर काढ़ा वितरण किया गया। इससे लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, जिससे कोरोना सहित कई मौसमी बीमारियों से बचाव होगा। सरपंच ने आमजन से अपील की है कि हर व्यक्ति यह काढ़ा पीए और लॉकडाउन के नियमों की पूर्ण रूप से पालना करें। कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और कोई जरूरी काम हो, तो तब भी मास्क जरूर पहनकर घर से निकले। साथ ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखें, ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले और आप व आपका परिवार, समाज व कस्बा पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकेगा।

डॉ. धाकड़ की पहल, सेवा में जुड़े युवा

सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय धाकड़ ने आयुर्वेद काढ़ा बनाकर आमजन को पिलाने का सुझाव रखा था। साथ ही डॉ. धाकड़ ने कहा कि मैं आयुर्वेद काढ़ा तैयार कर दूंगा, मगर उसे घर घर पहुंचाने के लिए युवाओं की टीम की जरूरत पड़ेगी। इस पर उप सरपंच प्रदीप पालीवाल के साथ सरपंच मांगीलाल कटारिया तैयार हो गए। फिर सरपंच, उप सरपंच ने आयुर्वेद चिकित्साधिकारी से विचार विमर्श कर अल सुबह से ही आयुर्वेद काढ़ा तैयार करने में जुट गए।