
Bijaynagar Rape blackmail Case : बिजयनगर में हुए रेप और ब्लैकमेलिंग कांड के खिलाफ शनिवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर अजमेर में बंद का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर बाजार बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर टेम्पो और ई-रिक्शा के पहियों की हवा निकाली गई और सवारियों को जबरन उतार दिया गया। इस बीच, एक स्थान पर ई-रिक्शा चालक से कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़कर झगड़े का रूप ले गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों में से एक ने चालक को थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत करने की कोशिश की।
Ajmer News today : कलेक्ट्रेट पहुंची आक्रोश रैली
Ajmer News today : सुबह करीब 11:30 बजे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां पहले से लगाए गए बैरिकेड्स को लांघते हुए कार्यकर्ता उग्र नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन सौंपा।
अजमेर बंद को 124 से अधिक संगठनों का समर्थन

बिजयनगर की घटना को लेकर अजमेर में व्यापारी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक समूहों ने बंद का समर्थन किया। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया, जिससे स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियां और अस्पताल प्रभावित नहीं हुए। बंद के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानें खुली मिलीं, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने बंद करने की अपील की। दरगाह बाजार में भी कुछ प्रतिष्ठान खुले थे, लेकिन बाद में व्यापारियों ने प्रदर्शनकारियों के अनुरोध पर शटर गिरा दिए।
Protest in Ajmer : क्या है पूरा मामला?
Protest in Ajmer : बिजयनगर थाने में 15 फरवरी को एक नाबालिग लड़की ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद एक और नाबालिग ने शिकायत की। वहीं, तीन अन्य नाबालिग लड़कियों के पिता ने भी पुलिस को रिपोर्ट दी। आरोपों के अनुसार, एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली इन नाबालिग लड़कियों का रेप किया गया और उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया। इसके अलावा, उन्हें जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में जांच शुरू की।
अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
बिजयनगर पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन नाबालिग हैं। पुलिस फिलहाल पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी और कैफे संचालक सांवर मल से पूछताछ कर रही है। पूर्व पार्षद को 2 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, पुलिस ने पहले से जेल में बंद सोहेल मंसूरी, लुकमान, आशिक और करीम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। अब इन सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और उनके बयानों का आपस में मिलान किया जाएगा।
Bijaynagar Today Protest news : कलेक्ट्रेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन, मंच भी बनाया गया
सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में मंच बनाया गया, जहां विभिन्न संगठनों के नेताओं ने संबोधन दिया। संयोजक सुनील दत्त जैन के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़कर नारे लगाने लगे, जिससे माहौल बेहद गर्म हो गया।
अजमेर बंद के दौरान आक्रोश रैली
बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए रेप और ब्लैकमेलिंग कांड को लेकर अजमेर में शनिवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर संपूर्ण बंद रखा गया। बंद को 130 से अधिक व्यापारिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का समर्थन मिला। इस दौरान हजारों लोग सड़क पर उतरे और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई।
Rajasthan News today : आक्रोश रैली: कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन
Rajasthan News today : गांधी भवन से निकली आक्रोश रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली का नेतृत्व सकल हिंदू समाज के संयोजक सुनील दत्त जैन ने किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। गांधी भवन से होते हुए यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
Ajmer Band : विदेशी यात्रियों और वाहनों पर असर

प्रदर्शनकारियों ने गांधी भवन इलाके में विदेशी यात्रियों से भरे ऑटो को रोका और एक ऑटो की हवा निकाल दी। वहीं, आगरा गेट पर सवारी लेकर जा रहे टेम्पो को रोककर यात्रियों को उतारा गया। ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की भी हवा निकाली गई। फव्वारा सर्किल पर ई-रिक्शा ड्राइवर के साथ बदसलूकी की गई। एक प्रदर्शनकारी ने ड्राइवर को थप्पड़ मारा। बाद में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
हिंदू संगठन बोले- ‘अब हिंदू जाग चुका है’
पुष्कर चित्रकूट धाम के महाराज पाठक ने कहा कि अब हिंदू समाज जाग चुका है और अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। उन्होंने मांग की कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और आरोपियों को फांसी की सजा मिले।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 500 पुलिसकर्मी तैनात
अजमेर में एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। अभय कमांड सेंटर से पूरे प्रदर्शन पर नजर रखी गई।
अब तक 13 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी

बिजयनगर थाना पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 3 नाबालिग हैं।
- गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल मंसूरी, लुकमान, आशिक, करीम, रेहान, श्रवण जाट, अफराज, जावेद शामिल हैं।
- पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
- मुख्य आरोपी कैफे संचालक सांवरमल को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है।
कैफे को किया गया सील
बिजयनगर में जिस कैफे में यह घिनौना कृत्य हुआ था, उसे प्रशासन ने सील कर दिया है। नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो 20 फरवरी को कैफे को तोड़ दिया गया।
शहर पूरी तरह बंद, सिर्फ मेडिकल सेवाएं जारी
बंद के दौरान अजमेर का दरगाह बाजार, नला बाजार, गांधी भवन और अन्य प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहे। हालांकि, स्कूलों और मेडिकल सेवाओं को इससे अलग रखा गया, क्योंकि बच्चों की परीक्षाएं चल रही थीं।
दोषियों को फांसी की मांग
इस पूरे मामले में हिंदू संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने एक स्वर में कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।
किशनगढ़ में भी बाजार बंद रखे गए थे और आरोपियों को फांसी देने की मांग उठी। यह प्रदर्शन अजमेर में अब तक का सबसे बड़ा विरोध माना जा रहा है, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और कानून-व्यवस्था को बनाए रखते हुए अपनी मांग प्रशासन के समक्ष रखी।
