
Blood Donation : मोलेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मोलेला तथा भंवरलाल दलीचंद बोहरा ट्रस्ट, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बढ़ाना और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। इस विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 100 लोगों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 34 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें आगे के इलाज हेतु चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, इसी आयोजन के तहत आयोजित हुए 14वें विशाल रक्तदान शिविर में 60 समर्पित रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा में स्वेच्छा से रक्तदान किया, जो एक प्रेरणादायक पहल रही।
Rajsamand News : प्रशासनिक और सामाजिक प्रतिनिधियों की अहम भागीदारी
Rajsamand News : इस शिविर के आयोजन में अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। भाजपा की पदाधिकारी संगीता कुंवर, तहसीलदार खमनोर आशीष कुमार सोनी, विकास अधिकारी हनुवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, कोमल सोनी, प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा, तथा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स – डॉ. ओ.पी. लाठी, डॉ. चावला, डॉ. कुलबीर सिंह, हितेश पुरोहित, डॉ. ललित सैनी, डॉ. राजेंद्र जागीड़ और राकेश पालीवाल ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की। इसके साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग टीम से तरुण कोठारी, कैलाश प्रजापत, प्रताप सिंह, नानालाल तेली, नारायण कुम्हार, भेरूलाल कुम्हार, कालूलाल कुमार, राजेंद्रजी, भेरूलाल लखारा, देवी लाल सुथार, किशन खटीक, परता जी गायरी, ललित कोठारी, रमेश कोठारी, जीतूभाई टांक, गिरधारी लाल खटीक, नमीचंद सेन और भूपेश जटिया जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं सेवा भावना ने इस शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
Molela viilage News : सेवा का संकल्प और आगे की योजना
Molela viilage News : शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षक प्रवीण सनाढ्य ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा यह 12वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर था। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल चिकित्सा सेवा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। प्रवीण सनाढ्य ने आयोजन में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर सामूहिक सहयोग और समर्पण से ही संभव होते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार आगे भी इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन निरंतर करता रहेगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं सरलता से पहुंच सकें।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।