
BVP News : राजस्थान मध्य प्रांत की भारत विकास परिषद (BVP) की वार्षिक बैठक रविवार को ब्यावर शहर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें नई प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन और शपथग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए। भीलवाड़ा निवासी राधेश्याम सोमानी को प्रांतीय अध्यक्ष, राजसमंद निवासी सतीश तापड़िया को प्रांतीय उपाध्यक्ष और अजमेर के आनंद सिंह राठौड़ को महासचिव पद के लिए निर्विरोध चुना गया।
राजसमंद शाखा के मीडिया प्रभारी जितेंद्र लड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भव्य कार्यक्रम वृंदावन से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी अनंतदेव गिरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह में प्रांत की कार्यकारिणी के अनेक सदस्य, गणमान्य नागरिक और परिषद के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर्यावरण प्रकल्प संयोजिका के रूप में रेखा सोनी, महिला जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रकल्प संयोजिका के रूप में वंदना बाबेल, आत्मनिर्भर और एनीमिया मुक्त भारत प्रकल्प संयोजिका के रूप में सोनिया बंग तथा राजसमंद जिला समन्वयक के दायित्व हेतु नवीन असावा ने शपथ ली। सभी नव-नियुक्त सदस्यों का मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
Rajsamand news : नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण
भारत विकास परिषद की राजसमंद शाखा की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह बुधवार, 16 अप्रैल को राजसमंद स्थित देव हेरिटेज वाटिका (100 फीट रोड) में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कांकरोली द्वारिकाधीश मंदिर के तृतीय पीठाधीश्वर युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय वित्त सचिव अमित सोनी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, सचिव गौरव मूंदड़ा, वित्त सचिव दीपक चपलोत और महिला संयोजिका मोनिका चोर्डिया भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और स्वामी विवेकानंद की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन और सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गान के साथ की गई। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों एवं प्रांतीय कार्यकारिणी में नव-नियुक्त स्थानीय पदाधिकारियों — सतीश तापड़िया, वंदना बाबेल, रेखा सोनी, सोनिया बंग और नवीन असावा — का तिलक, उपरना व पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
सेवा रत्न सम्मान से नवाजे गए समर्पित कार्यकर्ता

कार्यक्रम के दौरान परिषद के प्रांतीय स्तर पर सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कमल किशोर व्यास एवं दिनेश मित्तल को “सेवा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। साथ ही परिषद के प्रारंभिक स्तंभ रहे वरिष्ठ सदस्य — चंद्रप्रकाश चोर्डिया, फतेहचंद सामसुखा, निर्मला सामसुखा, डूंगर सिंह कर्नावट, पुष्पा कर्नावट, गिरिराज राठी और यामिनी राठी — को भी स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, जबकि वरिष्ठ सदस्य कमल किशोर व्यास ने परिषद के उद्देश्य, सेवा मूल्यों और प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सचिव गौरव मूंदड़ा ने वर्षभर में किए गए सेवा कार्यों का PowerPoint प्रेजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया।
महेंद्र कोठारी को नया अध्यक्ष, सुरेन्द्र जैन बने सचिव
शाखा की नई कार्यकारिणी को पदभार ग्रहण कराने हेतु कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप बाल्दी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान महेंद्र कोठारी को अध्यक्ष, भगवती प्रसाद अजमेरा, शिवशंकर बंग और गौरव मूंदड़ा को उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र जैन को सचिव, विनोद मेहता को वित्त सचिव, नीरज खाब्या और सावर बियानी को सह-सचिव, सुमन सामसुखा को महिला संयोजिका तथा चन्दा देवपुरा और बिंदु चोर्डिया को महिला सह-संयोजिका के रूप में दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में परिषद से हाल ही में जुड़े अनेक नवदंपतियों ने भी सेवा कार्यों में सक्रिय योगदान देने और परिषद के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा रखने की शपथ ली।
राष्ट्र को संस्कारों से सुरक्षित रखने का संदेश

मुख्य अतिथि गोस्वामी वेदांत कुमार ने अपने आशीर्वचनों में सभी नव-शपथग्रहण पदाधिकारियों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “राष्ट्र कोई भूखंड नहीं, बल्कि वह चेतना है, जिसमें बसने वाला हर व्यक्ति अपने संस्कारों और कर्तव्यों से उसे सुरक्षित और समृद्ध बनाता है।” अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने सभी शाखाओं को उनके सेवा कार्यों हेतु बधाई दी और परिषद के पांच मूल स्तंभ — संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण — को जीवन में अपनाकर समाज के हर वर्ग तक राष्ट्र एवं मानव सेवा का भाव पहुंचाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व सचिव गौरव मूंदड़ा ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं मेहमानों का आभार व्यक्त किया। संचालन की जिम्मेदारी प्रमोद सोनी, डॉली बडोला एवं सीमा सोनी ने कुशलतापूर्वक निभाई। समारोह में परिषद के सभी सदस्य, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
