
Congress Meeting : देवगढ़ में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा। इस बैठक में आगामी नगरपालिका और पंचायतीराज चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा हुई। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान को तेज करने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया और वर्तमान प्रशासन की कमियों पर कड़ा प्रहार किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ग्राम पंचायत मदारिया के प्रशासक अंबालाल गुर्जर के निलंबन के मामले को लेकर वर्तमान विधायक हरिसिंह रावत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह जनता की सेवा करे, न कि व्यक्तिगत द्वेष या दबाव में आकर ईमानदार प्रशासकों को निशाना बनाए। अंबालाल गुर्जर का निलंबन जनविरोधी कदम है, जो जनता के विश्वास को कमजोर करता है।” रावत ने इस मामले में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह की निष्पक्ष भूमिका की सराहना की। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने मामले की गंभीरता को समझा और अंबालाल गुर्जर की बहाली में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैठक में अंबालाल गुर्जर का माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
निर्माणाधीन अंडरपास के ढहने पर सवाल
Bhim Devgarh Congress strategy meeting : सुदर्शन सिंह रावत ने भीम नंदावट में निर्माणाधीन अंडरपास के ढहने की घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि ठेकेदारी और कमीशनखोरी के कारण घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। इस अंडरपास का ढहना केवल सरकारी धन की बर्बादी ही नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं और उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। यह भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी विकास योजनाओं का जीता-जागता सबूत है।” रावत ने इस घटना को गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्कूलों की बदहाली पर चिंता
Congress preparation for Panchayat elections : हाल ही में झालावाड़ जिले में एक स्कूल की छत गिरने से मासूम बच्चों की मौत की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए रावत ने कहा, “यदि सरकार बच्चों की सुरक्षा जैसे मूलभूत दायित्व को भी पूरा नहीं कर सकती, तो उसे अपनी कार्यशैली और प्राथमिकताओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।” उन्होंने भीम और देवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में खस्ताहाल स्कूल भवनों की स्थिति पर चिंता जताई और तत्काल जांच व जीर्णोद्धार की मांग की। रावत ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

आगामी चुनावों की रणनीति
Sudarshan Singh Rawat : बैठक में आगामी नगरपालिका और पंचायतीराज चुनावों को लेकर रणनीति पर विशेष जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान को गति देने और स्थानीय मुद्दों को जनता के बीच ले जाने का निर्देश दिया गया। सुदर्शन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और कांग्रेस के जनहितकारी एजेंडे को प्रचारित करें।
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
Devgarh Congress News बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह रावत, प्रभुदयाल नागर, ब्लॉक अध्यक्ष नैनाराम गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष आसूराम मेवाड़ा, मंडल अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर, कांग्रेस युवा अध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत, मदन सिंह चौहान, उदय सिंह रावत, दुर्गाप्रसाद सिंघानिया, पर्बत सिंह, नगर अध्यक्ष प्रकाश नराणिया, अशोक पोखरना, सरपंच मनोहर सिंह, अंबालाल गुर्जर, सुरेश सिंह बरजाल, तिलोक सिंह स्वादड़ी, पार्षद हंसराज कंसारा, फारुख मोहम्मद, रमेश सालवी, संतोष सालवी, मदन लाल रेगर, श्रवण गुर्जर, भगवत सिंह, देवेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, गोपीलाल सालवी, भगवती लाल, जय पडियार, सुरेश रेगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने और जनहित के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
