श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों के विश्राम स्थल पर पार्किंग स्थल नहीं बनाने के विरोध उतरे व्यापारी। व्यापारियों का कहना है यहां पर पार्किंग नहीं बनाया। नाथद्वारा प्रशासन द्वारा माणक चौक स्थित विश्राम स्थल को तोड़कर वहां दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाने के निर्णय का स्थानीय व्यापारीयों ने विरोध जताया है। व्यापारियों बुधवार को एसडीएम अभिषेक गोयल और नगरपालिका आयुक्त से मुलाकात की।
व्यापारियों ने प्रशासन के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि श्रीनाथजी दर्शन के लिए देशभर से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए गार्डन बनने के लिए 2014 में मणिबेन धर्मशाला से ये जगह ली गई थी। जहां लाखों रुपए खर्च कर दर्शनार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन प्रशासन इस विश्राम स्थल को तोड़कर यहां पार्किंग बनाने जा रहा है। मंदिर के पास दर्शनार्थियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था बाजारों में ओर कही नहीं है, इस लिए स्थानीय व्यापारियों ने पालिका प्रशासन से इसे दोबारा से व्यवस्थित ढंग से सौंदर्यीकरण कर बनाने व गांधी रोड की ओर से इसमें आने जाने के लिए व्यवस्थित मार्ग बनाने की मांग की है ।
व्यापारियों ने पार्किंग की समस्या के निदान के लिए चौक के पीछे बंद पड़ी देलवाड़ा वाली धर्मशाला और वल्लभ विलास के नीचे की जगह का उपयोग करने का सुझाव देते हुए बाजार के मध्य स्थित एक मात्र वैष्णवों के लिए बनी जगह को नहीं हटाने की मांग। इस दौरान गांधी रोड़ के कई व्यापारी मौजूद थे।