सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजाग्रति, एकता- अखंडता की अलख जगाते बेहतर सामाजिक उत्तरदायित्व का निवर्हन करने व 52 दिन के कैम्पेन में 50 घंटे श्रमदान करने पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल केलवा जिले में अव्वल रहा। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर नेहरू युवा केंन्द्र द्वारा जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के सानिध्य में बड़ी सौगात दी गई।
द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के तहत स्वामी विवेकानंद युवा मंडल केलवा प्रथम रहा। इस पर केन्द्र द्वारा 30 हजार रुपए के ईनाम से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा नवाजा गया। जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने बताया कि जिले में 10 जून से 31 जुलाई तक युवाओं के दल द्वारा 50 घंटे श्रमदान करने पर उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार देने के बाद जिला कलक्टर पोसवाल ने युवाओं से आव्हान किया कि वे विकासात्मक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते हुए सामाजिक चेतना का कार्य करें, ताकि युवा विकास की योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर सूत्रपात के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रभावी गतिविधियों का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक कर सकें।
इस अवसर पर केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनवंतसिंह चौहान, स्वामी विवेकांनद युवा मण्डल संरक्षक महेन्द्र कोठारी, अध्यक्ष लालूराम सिंदल, उपाध्यक्ष संजय सांवरिया, मंत्री कमलेश पालीवाल, उपमंत्री भवानी शंकर तेली, रमेश देवडा, रमेश बोराणा आदि मौजूद थे।