
Farmer Death in Rajasthan : यह खबर आपको दु:खी कर सकती है। क्योंकि घटना ही ऐसी है, जिससे आज एक नहीं, बल्कि दो परिवार सदमे में आ गए हैं। राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के गोवल पंचायत के डेगाणा गांव में गुरुवार को हृदयविदारक घटना घटित हुई। खेत पर कार्य करते किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के चलते दो परिवार बेसहारा हो गए और उनके घर गुजारे को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
Rajsamand police : आमेट थाने के हैड कांस्टेबल मधुसूदन ने बताया कि डेगाना निवासी मदनसिंह (45) पुत्र भैरूसिंह राजपूत रोज की तरह अल सुबह खेत पर गया, जहां अचानक उसका जी घबराने लगा। पीड़ित की आवाज सुनकर पड़ोसी कालूसिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजनों को सूचना दी। साथ ही मदनसिंह व परिजन परिजन आनन-फानन में आमेट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक अनुसंधान शुरू किया।
Amet police station : हैड कांस्टेबल मधुसुदन और भारत सिंह ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध मौत का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
भाई की पहले हो चुकी मौत
Family Mourns Loss : मदन सिंह के परिवार में यह दूसरी बड़ी त्रासदी है। पहले उनके बड़े भाई की करंट से मौत हो चुकी है। मदन सिंह ही घर की आर्थिक रीढ़ थे और दोनों परिवारों का पालन पोषण कर रहा था। अब मदनसिंह की असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मदन सिंह के परिवार में पत्नी व चार संतानों में दो बेटे गोपाल सिंह व ऊगम सिंह तथा दो बेटियां संगीता व रवीना हैं। बच्चों की मासूम आंखों में अपने पिता के खोने का दर्द साफ झलक रहा है। family help
Laxman Singh Rathor को पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक का लंबा अनुभव है। 2005 में Dainik Bhakar से कॅरियर की शुरुआत कर बतौर Sub Editor कार्य किया। वर्ष 2012 से 2019 तक Rajasthan Patrika में Sub Editor, Crime Reporter और Patrika TV में Reporter के रूप में कार्य किया। डिजिटल मीडिया www.patrika.com पर भी 2 वर्ष कार्य किया। वर्ष 2020 से 2 वर्ष Zee News में राजसमंद जिला संवाददाता रहा। आज ETV Bharat और Jaivardhan News वेब पोर्टल में अपने अनुभव और ज्ञान से आमजन के दिल में बसे हैं। लक्ष्मण सिंह राठौड़ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि खबरों की दुनिया में एक ब्रांड हैं। उनकी गहरी समझ, तथ्यात्मक रिपोर्टिंग, पाठक व दर्शकों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें पत्रकारिता का चमकदार सितारा बना दिया है।
jaivardhanpatrika@gmail.com