
Fire in beed : सांगठकला पंचायत के बंशावलियो का गुड़ा के नीचली भागल में गुरुवार दोपहर पांच घंटे तक आग के तांडव में पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। बीड़, बाड़े से लेकर आग मकानों तक पहुंच गई, तो आनन फानन में तीन मकान खाली करवाए गए। फिर करीब पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया, मगर तब तक आग ने लाखों रुपए का नुकसान कर दिया।
सांगठकला प्रशासक शिवलाल गमेती ने बताया कि नीचली भागल में सबसे पहले रामसिंह के बाड़े में गुरुवार दोपहर एक बजे घास के कुन्दवे में अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग की चिंगारी आगे से आगे बढ़ृती गई और बीड़ से बाड़ृे एवं बाड़े से घरों तक आग की लपटे पहुंच गई। पास में लेहरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह के घर में भी आग लग गई। मकान के नीचे अंडरग्राउंड में चारा भरा हुआ था, जिसकी वजह से पूरा मकान भभक उठा। आनन फानन में ग्रामवासियों ने मिलकर पूरे मकान का कपड़ा, राशन सामग्री से लेकर सारा घरेलू सामान खाली किया। अंडरग्राउंड मकान की पटि्टयां टूट गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह खीमसिंह पुत्र धुलसिंह के मकान भी आग की लपटे पहुंची, जहां लकड़ियों के साथ मकान भी आग के आगोश में समा गया। इसी तरह पास में शिवसिंह, रूपसिंह व पप्पुसिंंह के सामलाती मकान में भी आग लग गई। तीनों मकानों कपड़े, राशन सामग्री, बिस्तर से लेकर सारा सामान बाहर पड़ोसी के घर रखा गया। सूचना पर राजसमंद नगरपरिषद से दमकल भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही विद्युत निगम से थ्री फेस बिजली चालू करवाई बड़ी मोटरें चालू करवाई गई। इस तरह दमकल के साथ ग्रामीणों द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों के बाद शाम करीब छह बजे तक आग बुझ पाई।
Rajsamand News today : मकान व चारे से लाखों का नुकसान
Rajsamand News today : तीन मकान व बाड़े में करीब 16 चारे के कुन्दवे जल गए। एक मकान के अंडरग्राउंड में करीब दो हजार चारे के पुले जल गए। मकान क्षतिग्रस्त होने से पीड़ृृित परिवार के सदस्य रोने बिलखने लग गए। पूर्व उप सरपंच नाथूसिंह ने पीडृ़ित परिवारों को दिलासा दिया। प्रशासक शिवलाल गमेती ने भी पीड़ित परिवारों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Fire in Sangatkalla : मवेशियों को खुलवाकर हटाया
बंशावलियो का गुड़ा के नीचली भाग में भभकी आग की वजह से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। रामसिंह, लेहरसिंह सहित आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामवासियों के बाड़ो में बंधे मवेशियों को खोलकर अन्य जगह ले जाया गया। इस तरह मवेशी भी बच गए, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल आग कैसे लगी, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।