
Gold Silver Price Today : सोमवार सुबह सोना–चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका लेकर आई, क्योंकि दोनों की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू बाजार से लेकर वैश्विक कमोडिटी मार्केट तक, हर जगह गोल्ड दबाव में दिखाई दिया। फेडरल रिजर्व की रेट कट उम्मीदों पर आई नई रिपोर्ट ने अचानक पूरा सेंटीमेंट बदल दिया और सोने की चमक एक झटके में फीकी पड़ गई।
घरेलू वायदा बाजार MCX पर आज शुरुआती कारोबार में सोना 1.07% यानी 1329 रुपये टूटकर 1,22,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह पिछले कई दिनों में आई सबसे तेज गिरावटों में से एक है। लगातार ऊंचे स्तर पर चल रहे सोने के दामों पर तब दबाव बढ़ गया जब निवेशकों ने रेट कट उम्मीदें टूटने से गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स की बिकवाली तेज कर दी।
फेड रिपोर्ट से गोल्ड मार्केट क्यों हिला?
Gold Rate Today India : अमेरिका से आई ताज़ा रोजगार रिपोर्ट ने फेडरल रिजर्व के रेट कट की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। दिसंबर में ब्याज दर घटाए जाने की संभावना काफी कम हो गई है। नॉन-फार्म पेरोल डेटा में सितंबर के लिए 1,19,000 नई नौकरियों का आंकड़ा आया है, जो बाजार की उम्मीदों से लगभग दोगुना है। इसका सीधा संकेत है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अभी भी मजबूत है और ऐसे में ब्याज दरें घटाने का कोई दबाव नहीं है। यही वजह रही कि ग्लोबल गोल्ड में भारी गिरावट दिखी।
चांदी की कीमतों में भी मंदी
सोने की तरह चांदी ने भी आज गिरावट का रुख अपनाया। MCX पर चांदी का वायदा भाव 1122 रुपये टूटकर 1,53,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता नजर आया। औद्योगिक मांग कमजोर होने और डॉलर के मजबूत रहने से चांदी पर भी दबाव बना हुआ है। सोना गिरने पर सामान्यतः चांदी भी उसी दिशा में चलती है, जो कि आज साफ दिखाई दिया।
वैश्विक बाजार में सोने का हाल
Why gold price falling today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गोल्ड की कीमतों में तीखी गिरावट देखने को मिली। COMEX पर गोल्ड 0.72% या 29.80 डॉलर टूटकर 4,086.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, स्पॉट गोल्ड 0.37% गिरावट के साथ 4050.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। भू-राजनीतिक तनाव कम होने और डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से गोल्ड की सेफ-हेवन डिमांड में कमी आई है।
चांदी का वैश्विक रुख भी कमजोर
Silver Price Today MCX : इसी तरह COMEX पर चांदी का ग्लोबल भाव 0.23 डॉलर गिरकर 50.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। जबकि स्पॉट मार्केट में सिल्वर 50.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। दुनिया भर के इंडस्ट्रियल मेटल मार्केट में इस समय दबाव बना हुआ है, जिसका असर सिल्वर के भावों पर भी दिख रहा है।
क्या यह सोना खरीदने का मौका है?
Gold Prices Falling Reason : कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अल्पकालिक हो सकती है और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक बढ़िया अवसर बन सकता है। हालांकि असली तस्वीर फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी मीटिंग के बाद ही साफ होगी। यदि फेड भविष्य में रेट कट का संकेत देता है, तो गोल्ड फिर से तेजी पकड़ सकता है। फिलहाल निवेशकों को सावधानी से कदम बढ़ाने की सलाह दी जा रही है।

