
ICICI Bank balance check : ICICI बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कई सरल, तेज़ और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार टोल-फ्री नंबर, मिस्ड कॉल, SMS बैंकिंग, मोबाइल ऐप, WhatsApp बैंकिंग, ATM, पासबुक या Net Banking के ज़रिए ICICI Bank Balance Check कर सकते हैं। नीचे हम इन सभी तरीकों को विस्तार से, आसान भाषा में समझा रहे हैं।
टोल-फ्री नंबर से ICICI बैंक बैलेंस चेक करें
ICICI account balance check number : ICICI बैंक के ग्राहक एक टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो मोबाइल ऐप या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते।
तरीका:
- ICICI बैंक के टोल-फ्री नंबर 1860 120 7777 पर कॉल करें।
- कॉल कनेक्ट होने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
- इसके बाद ‘Banking Account’ से जुड़ा विकल्प सेलेक्ट करें।
- 16 अंकों का ICICI Debit Card Number या 12 अंकों का ICICI Bank Account Number दर्ज करें।
- अब अपना ATM PIN डालें।
- कुछ ही सेकंड में आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
मिस्ड कॉल से ICICI Bank Balance Check
ICICI bank SMS balance check : ICICI बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल के ज़रिए भी बैलेंस जानने की सुविधा देता है। यह तरीका बेहद आसान और तेज़ है।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9594 612 612 पर मिस्ड कॉल दें।
- कुछ ही समय में SMS के माध्यम से आपके अकाउंट का बैलेंस भेज दिया जाएगा।
यदि आप ICICI Mini Statement देखना चाहते हैं, तो इसके लिए 9594 613 613 पर मिस्ड कॉल दें।
ध्यान रखें, मिस्ड कॉल हमेशा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करनी होगी।

SMS बैंकिंग से ICICI बैलेंस चेक
SMS बैंकिंग के ज़रिए भी ICICI अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9215676766 पर “IBAL” लिखकर SMS भेजें (Primary Account के लिए)।
- यदि आपके पास ICICI बैंक में एक से अधिक अकाउंट हैं, तो सेकेंडरी अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए “IBAL अकाउंट नंबर के अंतिम 6 अंक” लिखकर उसी नंबर पर SMS भेजें।
कुछ ही पल में आपके मोबाइल पर बैलेंस से जुड़ा मैसेज आ जाएगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप से ICICI अकाउंट बैलेंस चेक
ICICI बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई Mobile Banking Apps उपलब्ध कराए हैं, जिनसे बैलेंस चेक करने के साथ-साथ अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी लिया जा सकता है।
1. iMobile App
- यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।
- iMobile ऐप से आप अकाउंट बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, लोन, PPF, iWish, इंश्योरेंस और अन्य सेवाओं को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
2. मेरा मोबाइल (Mera Mobile App)
- यह ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है।
- इस ऐप के ज़रिए अकाउंट समरी देखना, फंड ट्रांसफर करना, बिलों का भुगतान करना और ICICI Account Balance Check करना बेहद आसान हो जाता है।
3. iBizz ICICI Corporate Banking App
- यह ऐप खास तौर पर ICICI बैंक के Current Account Holders के लिए है।
- इसके ज़रिए बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और Mini Statement डाउनलोड की सुविधा मिलती है।
WhatsApp बैंकिंग से ICICI बैंक बैलेंस चेक
ICICI bank WhatsApp banking balance check : ICICI बैंक WhatsApp Banking Service भी प्रदान करता है, जिससे ग्राहक चैट के ज़रिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
तरीका:
- अपने मोबाइल में 86400 86400 नंबर सेव करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp पर “Hi” भेजें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इंटरैक्टिव मेनू मिलेगा।
- इसमें से बैलेंस चेक का विकल्प चुनकर अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं।
पासबुक से ICICI बैंक बैलेंस इंक्वायरी
ICICI net banking balance check : यदि आप पारंपरिक तरीका अपनाना चाहते हैं, तो पासबुक के माध्यम से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- नजदीकी ICICI बैंक ब्रांच में जाकर पासबुक अपडेट करवाएं।
- अपडेट के बाद सभी ट्रांजैक्शन और मौजूदा बैलेंस पासबुक में दिखाई देगा।
ATM से ICICI अकाउंट बैलेंस चेक
ATM मशीन के ज़रिए भी ICICI बैंक बैलेंस आसानी से चेक किया जा सकता है।
तरीका:
- अपने Debit / ATM Card के साथ किसी भी ATM पर जाएं।
- कार्ड डालें या स्वाइप करें और भाषा चुनें।
- “Balance Enquiry / Balance Check” विकल्प पर क्लिक करें।
- अकाउंट टाइप चुनें और 4 अंकों का ATM PIN डालें।
- स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा।
ICICI बैंक बैलेंस चेक से जुड़े सामान्य सवाल
ICICI बैलेंस चेक के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या है?
आप 9594 612 612 पर मिस्ड कॉल देकर या 9215676766 पर “IBAL” लिखकर SMS भेजकर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर किसी के पास ICICI बैंक में एक से अधिक अकाउंट हों, तो बैलेंस कैसे चेक करें?
ऐसे ग्राहक “IBAL <अकाउंट नंबर के अंतिम 6 अंक>” लिखकर 9215676766 पर SMS भेज सकते हैं।
क्या ICICI बैलेंस चेक नंबर 24/7 उपलब्ध है?
हां, ICICI बैंक बैलेंस चेक की यह सुविधा 24 घंटे और 7 दिन उपलब्ध रहती है।
ICICI बैंक का टोल-फ्री बैलेंस चेक नंबर क्या है?
ICICI बैंक का टोल-फ्री नंबर 1860 120 7777 है।
Net Banking से ICICI अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
Net Banking के ज़रिए बैलेंस जानने के लिए ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर User ID और Password से लॉग-इन करें। लॉगिन के बाद अकाउंट डैशबोर्ड पर आपका बैलेंस दिखाई देगा।
