Illegal Ganja Supply : करीब डेढ वर्ष से फरार गांजे की अवैध रूपे से सप्लाई करने के आरोपी को दिवेर पुलिस ने रेलमगरा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। भीम डीएसपी पारस चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की ओर से 1 वर्ष से अधिक पेण्डिंग प्रकरणों के जल्द निस्तारण के सम्बन्ध में विशेष अभियान चालाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारिक तथा भीम सीओ चौधरी के निकटतम सुपरविजन में रविवार को दिवेर थानाधिकारी भवानीशंकर एवं कांस्टेबल दिनेश कुमार व अनिल कुमार ने रेलमगरा थाना क्षेत्र के छोगा जी का खेड़ा, मेणिया में दबिश देकर गांजे की अवैध सप्लाई के आरोपी रोशन पुत्र मेघा बंजारा निवासी छोगा जी का खेडा, मेणिया रेलमगरा को गिरफ्तार कर लिया।
Rajsamand Police : दिवेर थानाधिकारी ने बताया कि गत 17 अक्टूबर 2022 को देवगढ थानाधिकारी मय जाप्ता ने विद्या निकेतन स्कूल देवगढ़ के पास नाकाबन्दी के दौरान आरोपी कल्याणसिंह पुत्र केसरसिंह रावत निवासी बरार थाना भीम को 2.250 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया था और देवगढ थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच दिवेर थानाधिकारी को सौंपी गई थी। जांच के दौरान आरोपी कल्याणसिंह ने अवैध गांजा रोशन बंजारा से खरीदकर लाना बताया था। इस पर आरोपी रोशन बंजारा की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी बंजारा गिरफ्तारी से बचने के लिए गुजरात, भीलवाड़ा, रायपुर आदि स्थानों पर जगह बदल-बदल कर रह रहा था। इसके रविवार को उसके गांव पहुंचने की सूचना पर दिवेर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। Rajsamand news