
Jaipur dumper accident : जयपुर में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने शहर को दहला दिया। हरमाड़ा इलाके की लोहा मंडी रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक आतंक मचाते हुए 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि जो भी सामने आया, उसे वह कुचलता चला गया। कई लोगों के शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए — किसी का पैर कट गया, किसी का हाथ अलग हो गया। चारों तरफ सिर्फ चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद लोगों ने मौके पर ही ड्राइवर को पकड़ लिया। उसका नाम कल्याण मीणा है, जो विराटनगर का रहने वाला है। मेडिकल जांच में वह शराब के नशे में पाया गया। ड्राइवर को भी चोटें आई हैं और वर्तमान में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
300 मीटर तक मौत का तांडव
Jaipur road accident today : हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब खाली डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर-14 की ओर बढ़ रहा था। अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और सामने खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। डंपर करीब 300 मीटर तक रफ्तार में गाड़ियों और राहगीरों को रौंदता चला गया। सड़क पर खड़ी कई कारें और बाइकें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। डंपर की टक्कर से वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर मलबा और खून फैला नजर आया।

घटनास्थल पर हंगामा और विरोध
Drunk truck driver accident Jaipur : हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सड़क पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने प्रशासन से अंडरपास और ट्रैफिक सेफ्टी की मांग की। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और सीनियर ट्रैफिक ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।
मौत का सिलसिला
Jaipur Loha Mandi accident video : एडिशनल DCP नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 7 शव SMS हॉस्पिटल में, 4 शव कांवटिया हॉस्पिटल में और 1 शव CKS हॉस्पिटल में रखा गया है। मृतक महेंद्र (38) अपनी भतीजियों वर्षा (19) और भानु (5) को बस में बैठाने आया था। हादसे में महेंद्र और भानु की मौत हो गई, जबकि वर्षा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिवार दीपावली की छुट्टियां मनाने जयपुर आया था। हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र के अनुसार, हादसे में 9 लोग घायल हैं। इनमें से 5 SMS हॉस्पिटल, 2 कांवटिया और 2 प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। आगरा निवासी नानजी भाई ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी जा रहे थे। उन्होंने गाड़ी साइड में पार्क की थी, तभी पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।
डंपर की रफ्तार 100 Km/h से ज्यादा
Rajasthan fatal road accident : पुलिस ने हादसे का CCTV फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि डंपर ड्राइवर 100 Km/h से अधिक स्पीड में गाड़ी दौड़ा रहा था। वह लगातार रॉन्ग साइड पर गाड़ियों को टक्कर मारता गया और सड़क पर कहर बरपाता रहा। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने डंपर की स्पीड और बढ़ा दी। आखिरकार करीब 1 किलोमीटर बाद वह 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे पुलिया से टकरा कर रुक गया।
सड़क पर बिखरे शव और गाड़ियां
दृश्य इतना भयावह था कि पूरे इलाके में मातम छा गया। सड़क पर शव बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों ने कपड़ों और गमछों से मृतकों के शरीर को ढका। कई लोग अब भी अपनी गाड़ियों में फंसे थे जिन्हें राहगीरों ने खींचकर बाहर निकाला। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया गया। SMS अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इमरजेंसी व्यवस्था सक्रिय की।

ब्रेक फेल या शराब का नशा
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि डंपर की ब्रेक फेल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, ड्राइवर के शराब के नशे में होने से लापरवाही का मामला भी सामने आया है। डंपर हरमाड़ा लोहा मंडी से रोड नंबर-14 की ओर जा रहा था, जब उसने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक गाड़ियों को कुचलता चला गया।
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे हादसे
यह हादसा राजस्थान में हाल के महीनों में हुआ सबसे भयानक सड़क दुर्घटना है। एक दिन पहले ही एक्सप्रेसवे पर 15 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अवैध ढाबों और पार्किंग स्थलों पर कार्रवाई शुरू की थी। इसके बावजूद भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी अब भी जारी है।
