Medical department rajsamand https://jaivardhannews.com/janasankhya-niyantran-mein-pradesh-mein-doosare-sthaan-par-raajasamand-blok-61-5000-translation-results-rajsamand-block-ranks-second-in-the-state-in-population-control/

परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य करने में राजसमंद ब्लॉक पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर आया है, जबकि ग्राम पंचायतों में आमेट की खाखरमाला को उत्कृष्ट पंचायत के रूप में नवाजा गया है। राजसमंद प्रधान अरविंदसिंह राठौड़ को 4 लाख रुपए का ईनाम दिया गया है। साथ ही परिवार कल्याण योजना में बेहतर कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों का जिला स्तर पर भी सम्मान किया गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या दिवस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीपरड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र की स्नेेहलता गुर्जर प्रथम, सुन्दरचा की ज्योत्सना वैष्णव द्वितीय, राज्यावास की सज्जन मीणा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पीपीआईयूसीडी निवेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर केलवा सीएचसी की श्यामा चौधरी को, अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन में सर्वाधिक लाभार्थियों को जोडऩे के लिए में पीएचसी कुंवारिया की एलएचवी बिन्दू, कोविड वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर कमला नेहरू चिकित्सालय की सरीता श्रीमाली, जनसंख्या स्थायित्व में उत्कृष्ट कार्य करने पर एएनएम फरारा विमला सुथार, आशा सहयोगिनी सुमित्रा जोशी लालपुर, कैलाश कुंवर केंरीग जी का खेड़ा, कैलाश साकरोदा को सम्मानित किया गया। इनके कार्य की सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत बिन्दल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कांकरोली डॉ भुपेश परतानी आदि ने प्रशंसा की।

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया ने कहा की सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा के निरंतर ब्लॉक बैठको, गांव वार परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा तथा फॉलोअप के कारण सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने बेहतर कार्य करके दिखाया। कार्यक्रम में डॉ लोकेश यादव सहित सभी ब्लॉक की सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा उपस्थित थी।

राज्य स्तर पर राजसमंद का डंका

इससे पहले राज्य स्तर से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में प्रदेशभर में द्वितिय स्थान पर रहने पर ब्लॉक राजसमंद के प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान व ब्लॉक सीएमएचओ को प्रशस्ति पत्र एवं 4 लाख रुपए देकर सम्मानित किया। मिशन परिवार विकास उत्कृष्ट कार्य करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खमनोर के प्रभारी जैनेश्वर प्रसाद को सम्मानित किया। वहीं ग्राम पंचायतो में उत्कृष्ट कार्य करने पर आमेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत खाखरमाला के सरपंच देवेन्द्रसिंह चारण एवं एएनएम यशोदा नागर को सम्मानित किया गया।