
Kendriya Vidyalaya Vacancy : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS – Kendriya Vidyalaya Sangathan) में सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर सामने आया है। केवीएस द्वारा कुल 2499 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि आज यानी 26 दिसंबर 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है, यानी उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
सिर्फ केवीएस कर्मचारियों के लिए है यह भर्ती
KVS Recruitment : यह भर्ती अभियान केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो पहले से केंद्रीय विद्यालय संगठन में Teaching या Non-Teaching पदों पर कार्यरत हैं। यानी यह भर्ती Departmental Promotion / Limited Departmental Examination के आधार पर की जा रही है। आवेदन के बाद उम्मीदवारों के फॉर्म का Verification संबंधित Controlling Officer द्वारा 2 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा।
कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पदों का आरक्षण श्रेणीवार तय किया है। इसका पूरा विवरण इस प्रकार है:
- जनरल (General) – 1712 पद
- एससी (SC) – 525 पद
- एसटी (ST) – 262 पद
- कुल पदों की संख्या – 2499
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है:
PGT (Post Graduate Teacher):
- संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ Post Graduation
- B.Ed डिग्री अनिवार्य
TGT (Trained Graduate Teacher):
- Graduation, B.Ed
- CTET Paper-2 पास होना जरूरी
अन्य पद (Non-Teaching Posts):
- पद के अनुसार 12वीं पास से लेकर Graduation,
- Diploma या Professional Degree मान्य

आयु सीमा (Age Limit)
KVS Apply Online : उम्मीदवारों की आयु सीमा केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमों के अनुसार तय की जाएगी। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी:
- SC / ST उम्मीदवारों को – 5 साल की छूट
- OBC उम्मीदवारों को – 3 साल की छूट
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती में चयन Limited Departmental Examination (LDE) और Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) के माध्यम से किया जाएगा।
LDE के तहत चयन:
- Principal
- Vice Principal
- PGT, TGT
- Head Master
- Assistant Section Officer
- Senior Secretariat Assistant
- Junior Secretariat Assistant
LDCE के तहत चयन:
- Finance Officer
- Section Officer
वेतनमान (Salary)
Kendriya Vidyalaya Job Notification : चयनित उम्मीदवारों को 7th Central Pay Commission (7वां वेतन आयोग) के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही DA, HRA, TA सहित अन्य भत्तों (Allowances) का लाभ भी मिलेगा, जिससे कुल सैलरी पैकेज काफी बेहतर होगा।
कट-ऑफ मार्क्स (Cut Off)
- अनारक्षित वर्ग (UR) – 40%
- SC / ST / दिव्यांग उम्मीदवार – 35%
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
- Objective Questions – 60
- Descriptive Questions – 10
- कुल परीक्षा अवधि – 2 घंटे 30 मिनट
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to Apply)
Teaching Non Teaching Vacancy : उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भरकर Registration पूरा करें।
- मांगे गए जरूरी Documents Upload करें।
- फॉर्म को सब्मिट करें (कोई फीस नहीं)।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का Printout जरूर सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण सूचना
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले Official Notification को ध्यान से पढ़ लें, ताकि पात्रता, परीक्षा और चयन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी में भ्रम न रहे।
👉 आज ही आवेदन करें, क्योंकि 26 दिसंबर 2025 के बाद आवेदन का कोई मौका नहीं मिलेगा।
