
LIC : मेवाड़ के सुरेन्द्रसिंह चपलोत (एसएस चपलोत) भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के केन्द्रीय स्तर पर कार्यकारी निदेशक बने हैं, जिससे समूचे जैन समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है। सहायक प्रशाासनिक अधिकारी के पद से कॅरियर की शुरुआत करने वाले चपलोत कड़ी मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा के चलते एलआईसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपी है।
Jain Samaj : चपलोत मूलत: भीलवाड़ा जिले के जहापुर में चंवलेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर के निकटवर्ती गांव अमरगढ़ में जन्मे सुरेंद्रसिंह चपलोत ने वर्ष 1990 में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कॅरियर की शुरुआत की थी। अब चपलोत एलआईसी में केन्द्र स्तर पर पहुंचे, जिससे समूचे मेवाड़ के जैन समाज में हर्ष व्याप्त है।
मेवाड़ तेरापंथ कांफ्रेंस (Mewar Terapanth Conference) के पूर्व अध्यक्ष पूर्व उपशासन सचिव विधि (गृह ) न्याय विद डॉ. बसंती लाल बाबेल ने बताया कि चपलोत ने जीवन बीमा निगम में 1990 से लगातार पूर्ण कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं मेहनत के बल पर उच्च अधिकारियों का विश्वास अर्जित किया, जिससे उन्हें कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। निश्चित रूप से वह निगम की छवि को और निखारने में जी जान से प्रयास करेंगे |
Rajsamand News : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी आशीष राजकुमार दक ने बताया कि ग्राहकों की शिकायत को प्रमुखता से निपटाने का ध्येय रखने वाले चपलोत ने जीवन बीमा निगम में सहायक शाखा प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एवं प्रादेशिक प्रबंधक के पद पर अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की है। जैन समाज में कुछ बिरले व्यक्ति ही हुए हैं जो निगम में अब तक निगम में ऐसे उच्च पद पर नियुक्त हो पाए हैं। यह संपूर्ण जैन समाज के लिए महत्ती एवं गौरवमयी उपलब्धि ही कही जा सकती है।
Bhilwara News : चपलोत के कार्यकारी निदेशक बनने पर जैन सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसी मेहता उदयपुर, मेवाड़ कांफ्रेंस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र बोरदिया भीलवाड़ा ,यशवंत बापना, मेघराज कोठारी, विजय बापना, एमएल सियाल, अरविंद जैन, राजकुमार दक, प्रकाश जैन, अशोक डूंगरवाल, गणेश लाल कच्छारा, देवेंद्र कुमार जैन आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
