राजसमंद। जिले में काेराेना की दूसरी लहर में संक्रमण और माैतें तेजी से बढ़ रही है फिर भी कुछ लाेग शादी-समाराेहाें में भीड़ जुटा रहे हैं। प्रीतिभाेज के नाम पर ऐसे लाेग अपने परिचित और रिश्तेदाराें काे काेराेना भाेज करवा रहे हैं। शनिवार काे प्रशासन ने जिले में तीन जगहाें पर शादियाें के प्रीतिभाेज में भीड़ जुटाने पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। खास बात यह है कि दाे शिक्षक और एक मार्बल व्यवसायी सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते मिले।
प्रशासन की टीमाें के सामने इन्हाेंने मिन्नतें भी की, लेकिन टीमाें ने जानलेवा लापरवाही करने पर इन्हें जुर्माना वसूलकर ही छाेड़ा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार काे भीम क्षेत्र में बेटी की शादी में ज्यादा लाेगाें काे बुलाने पर शिक्षक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। बता दें कि साेमवार काे शुरू हाे रही सख्ती में शादी-समाराेह घर पर 11 लाेगाें की माैजूदगी में ही किए जा सकेंगे। हालांकि सरकार ने 31 मइर् तक शादियां टालने की अपील की है।
कुंभलगढ़ : पुलिस-प्रशासन की टीम देख खेताें में भागे घराती-बराती, स्कूल में हाे रहा था आयाेजन, प्रिंसिपल काे नाेटिस
कुंभलगढ, क्षेत्र के बनाेकड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हाे रही शादी के आयोजकों पर एसडीएम के निर्देशन में कार्रवाई कर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। एसडीएम परसाराम टांक के नेतृत्व में टीम गांव के स्कूल पहुंची ताे बाहर करीब 40 कारें और दाे बड़ी बसें खड़ी थी। शादी में तीन सौ से ज्यादा लोग शामिल थे।
इस पर एसडीएम ने दुल्हन के पिता माेहनलाल जाेशी के प्रति नाराजगी जताई। मौके पर ही आरआई गोविंद सिंह, कानाराम ने एक लाख रुपए का चालान बनाकर मोहनलाल को दिया और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान केलवाड़ा थाने के एएसआई मान सिंह व पुलिस के जवान साथ रहे। एसडीएम के नेतृत्व में टीम दाेपहर करीब 3 बजे कार्रवाई करने पहुंची।
उन्हें देखकर कई लोग तो खेतों में भाग गए। इनमें से कई ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। सरकारी स्कूल में नियमाें की धज्जियां उड़ती देखकर एसडीएम काफी गुस्सा हुए और स्कूल के प्रिंसिपल को नाेटिस देकर जवाब मांगा है। शादी में उदयपुर के पास कविता गांव से आए बैंड मास्टर अनिल नगारची और हलवाई बड़गांव उदयपुर निवासी पन्नालाल पटेल को शांतिभंग के आरोप में माैके से गिरफ्तार किया है।
पीपली आचार्यान : शिक्षक की बेटी की शादी में खाना खाते मिले 100 से ज्यादा लाेग
राजसमंद, लगातार दूसरे दिन प्रशासन की टीम ने शिक्षक की बेटी की शादी में 100 से ज्यादा लाेग हाेने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। क्षेत्र के पीपली आचार्यान में शिक्षक औंकारलाल पूर्बिया की बेटी की शादी में ज्यादा लाेगाें काे खाना खाने के लिए बुलाना भारी पड़ गया। सूचना पर प्रशासन की टीम शुक्रवार रात काे माैके पर पहुंची ताे 100 से ज्यादा लाेग खाना खा रहे थे।
करीब 100 और लाेगाें का खाना बना हुआ रखा था। कुंवारिया तहसीलदार व कांकराेली पुलिस माैके पर पहुंची और लाेगाें काे माैके से हटाया। शिक्षक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। औंकारलाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल माेही में अध्यापक हैं। गाैरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार काे भीम क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूकड़ा के गांव डूंगा का वाला में शिक्षक की बेटी की शादी में गाइड लाइन की पालना नहीं हाेने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
रिसेप्शन में मिले कई मेहमान
आमेट, नगर में मार्बल व्यापारी अशोक कुमार पुत्र इंद्रमल गेलड़ा के बेटी की शादी में 100 से ज्यादा मेहमान हाेने पर एसडीएम निशा सहारन ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। एसडीएम ने बताया कि शनिवार शाम काे शादी की रस्माें के साथ यहां खाना चल रहा था। खाने के दौरान सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए 100 से ज्यादा लाेग शामिल थे। जबकि गाइडलाइन के अनुसार 31 लाेग ही जमा हाे सकते हैं।