
Nathdwara murder case : नाथद्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित निर्माणाधीन श्रीनाथ सॉलिटर मॉल में वेंल्डिंग करने आए युवक के साथ मारपीट कर हत्या कर दी । युवक के सिर और शरीर पर कई चोटें आने और मृतक का समय पर उपचार न मिलने से मौत हुई। घटना में शामिल अन्य तीन-चार संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस मारपीट के कारण हुई हत्या और प्रभावी लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि खानपुरा मोहल्ला, मंदसौर एमपी हाल इंट्रीयल एरिया मादड़ी प्रतापनगर उदयपुर निवासी मोहम्मद इशाक 35 पुत्र सफी मोहम्मद लोहार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। आरोपी इशाक, राजकुमार और मृतक मनप्रीत मोंटी तीनों निर्माणाधीन श्रीनाथ सॉलिटर मॉल में काम करते थे। मोंटी ने 27 दिसंबर को निर्माणाधीन श्रीनाथ सॉलिटर मॉल से सरिया स्क्रेप का कट्टा भरकर बाहर फेंका जिस पर अन्य श्रमिकों ने हल्ला किया तो मोंटी दीवार कूदकर भागने लगा तभी श्रमिकों और अन्य लोगों ने पकड़ कर मोंटी के साथ मारपीट करने लगे। इशाक और अन्य तीन-चार लोगों ने मोंटी के साथ मारपीट करते हुए पूछताछ की। जिस पर मोंटी को कबाड़ी के पास ले गए, जहां स्क्रेप बेचने का सत्यापन करने के बाद वापस लेकर आते समय कृष्णा सर्कल के पास मोंटी की तबियत खराब होने से वहीं निर्माणाधीन श्रीनाथ सॉलिटर मॉल की दूसरी साइड पर और मारपीट करते हुए वहीं छोड़ दिया। सिर में चोट के कारण अत्यधिक खून निकलने से मौत हो गई। Nathdwara scrap theft murder case
यह था मामला
Nathdwara under construction mall murder : यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, उदयपुर निवासी मनमीतसिंह उर्फ मोंटी (27) अपने मित्र राजकुमार उर्फ राजू खटीक के साथ नाथद्वारा में मोहम्मद इशाक की साइट पर काम कर रहे थे। आरोप है कि मोंटी पर चोरी का आरोप लगाते हुए साइट पर मारपीट की गई और उसे गणेश टेकरी स्थित कृष्णा सर्कल की दूसरी प्लानिंग पर ले जाया गया। वहां मोंटी को छोड़ने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा अमरजीतसिंह ने बताया कि मोंटी 22-23 दिसंबर से साइट पर काम कर रहा था। 27 दिसंबर को मोंटी अपने परिवार से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन जोर-जोर से चिल्लाने के कारण बात नहीं हो पाई। उसके बाद परिजनों ने लगातार राजू के फोन लगाकर पूछा तो बताया कि मोंटी ने साइड पर चोरी की है, जिसके कारण मोंटी को साइड पर इशाक ने मारपीट की ओर फैक्ट्री ले गए। उसके बाद राजकुमार उर्फ राजू ने कोई बात नहीं बताई। 28 दिसंबर को मोंटी की दादी दीपक कौर, भाणेज नरेंद्रसिंह दिगपाल तथा गुरूवेंद्रसिंह उर्फ सोनू की तलाश करते नाथद्वारा आए तो पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा के मुर्दाघर में शव की पहचान करवाई और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।
डॉक्टर बोले- मोंटी के सिर में 1 और अन्य जगह 12 चोटें लगी हुई थी
Srinath Solitaire Mall murder news : प्रथम दृष्टियां मारपीट के कारण मोंटी बेहोश हो गया। बेहोशी की हालात में इशाक ने अपना आदमी बता उपचार के लिए उदयपुर ले जाने का बहाना बनाते हुए सभी को रवाना कर दिया और बाद में इशाक भी मोंटी को मृत मानकर वहीं छोड़कर फरार हो गया। जबकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि मोंटी के सिर में एक चोट और 10 से 12 चोटें शरीर के अन्य भाग पर लगी हैं। समय पर उपचार मिल जाता तो मौत नहीं होती। Udaipur worker murder in Nathdwara
