01 79 https://jaivardhannews.com/neet-paper-leak-college-administrator-did-whatsapp-of-the-girl-sitting-in-the-exam-8-people-arrested/

NEET का पेपर लीक के मामाले पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पेपर परीक्षा सेंटर से ही आउट हुआ। यहां से एक युवती से सीकर के दो युवकों को वॉट्सऐप पर भेजा था। बदमाशों ने इनके पेपर बाहर ही सॉल्व करना तय हुआ था। बाहर गाड़ी में परिजन 10-10 लाख रुपए लेकर खड़े थे।

राजस्थान में जयपुर में NEET की परीक्षा का पेपर 35 लाख रुपए में परीक्षा सेंटर (Exam Center) से ही आउट (Out) कर दिया गया। मोबाइल फोन (Mobile Phone) से फोटो खींच कर सीकर में 2 युवकों को भेज दिया। उनके मोबाइल में प्रश्न पत्र भी मिले हैं। जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (Rajasthan institute of engineering and technology) में परीक्षा सेंटर से एक युवती सहित 8 लोगों काे गिरफ्तार किया है।

इनसे सेंटर के बाहर से ही पेपर को सॉल्व कराने का तय हुआ था। परीक्षार्थियों के परिजन बाहर गाड़ियों में 10 लाख रुपए लेकर बैठे थे। डीसीपी (DCP) ऋचा तोमर ने बताया कि राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (Rajasthan institute of engineering and technology) में नीट (NEET) का परीक्षा सेंटर था। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक थी। एएसपी रामसिंह ने निर्देशन में एसीपी (ACP) रायसिंह, भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी, चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जागिड़, डीएसटी (DST) वेस्ट इंचार्ज (West Incharge) नरेंद्र कुमार की टीमें बनाई गई। कमरा नंबर 35 से रामसिंह ने बताया कि नवरत्न उसका परिचित है। वह बानसूर में राइफर डिफेंस एकेडमी (rifer defense academy) चलाता है। उसका दोस्त अनिल यादव है और निवारू रोड पर ई-मित्र (E-Mitra) है। उनके पड़ोसी सुनील यादव की भतीजी धनेश्वरी का सेंटर आया है। उसका पेपर भेजने के लिए 35 लाख रुपए में डील हुई। उसका पेपर मोबाइल से फोटो खींच कर भेजा गया। उसके चाचा 10 लाख रुपए लेकर गाड़ी में बैठे थे।

पंकज यादव व संदीप ने प्रश्नपत्र को हल करके रामसिंह व कॉलेज प्रशासक मुकेश सामोता को आंसर शीट भेजी। उसका प्रिंट लेकर मुकेश सामोता धनेश्वरी को दे दिया। पुलिस ने धनेश्वरी से प्रश्नपत्र व आंसरशीट जब्त कर ली। रामसिंह से हार्डकॉपी बरामद की। बाहर बैठे चाचा सुनील, ईमित्र संचालक अनिल यादव, नवरत्न यादव को पकड़ लिया। पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त कर लिए। रामसिंह व मुकेश सामोता ने मोबाइल (Mobile) से पकंज को पेपर भेजा था। पकंज यादव ने सीकर में सुनील रिणवां व दिनेश बेनीवाल को मोबाइल (Mobile) पर उस पेपर को भेज दिया। उन्होंने कुशल टीचर से पेपर सॉल्व कराया। पेपर जयपुर व सीकर में लीक करवा दिया गया। अब पुलिस की टीम सुनील व दिनेश को पकड़ने सीकर रवाना हो गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मुकेश कुमार (30) पुत्र हरीसिंह निवासी जयरामपुरा श्रीमाधोपुर सीकर, राम सिंह (30) पुत्र बनवारीलाल निवासी कुडि़यों की ढाणी, खंडेला सीकर, धनेश्वरी यादव (18) पुत्री अनिल यादव निवासी निवारू रोड करधनी, सुनील यादव (35) पुत्र रामकुमार निवासी निवारू रोड करधनी, नवरत्न स्वामी (31) पुत्र रामलखन निवासी लसाड़िया श्रीमाधोपुर सीकर, अनिल यादव (30) पुत्र शंभूदयाल निवासी कोटपूतली, संदीप (23) पुत्र फूलाराम निवासी जयरामपुरा श्रीमाधोपुर सीकर, पकंज यादव (26) पुत्र ओमप्रकाश निवासी महरोली रींगस सीकर को गिरफ्तार किया है।