भेड़ गांव में नशे में धुत व्यक्ति ने अपने बेटे के दादा ससुर को बोलेरो से कुचल दिया। बात बस इतनी थी कि उसे बुजुर्ग ने गाली-गलौज करने पर टोक दिया और इसी बात से वह नाराज हो गया। नशे में वह इतना पागल हो गया कि टक्कर मारने के बाद भी उसने बुजुर्ग को मारने का प्रयास किया। परिजनों से जैसा ही हल्ला मचाया तो आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के भेड़ निवासी संजय राम पुत्र हरिराम नायक (32) ने बताया कि सेठाराम पुत्र मगाराम नायक (50) निवासी बैराथल शनिवार को शराब के नशे में धुत होकर बोलेरो गाड़ी लेकर उनके घर आया और उसके पिता हरिराम पुत्र बींजाराम नायक (70) से गाली गलौज करने लग गया। संजय ने बताया कि उसके पिता हरिराम सेठाराम के लड़के का दादा ससुर भी है। इस दौरान जब सेठाराम हद से ज्यादा हंगामा करने लगा तो हरिराम ने उसे टोकते हुए अपने घर से चले जाने का कह दिया। साथ ही दोबारा न आने की हिदायत दी। इसी बात से वह नाराज हो गया और कार से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी।
गाली-गलौज करने पर केवल टोका था
बुजुर्ग द्वारा टोकने व दोबारा उसके घर नहीं आने कि हिदायत पर सेठाराम आवेश में आ गया और तुरंत अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठ स्टार्ट करते हुए घर के बाहर खड़े बुजुर्ग पर चढ़ा दी। उसे बुरी तरह कुचल दिया। इसके बाद आरोपी सेठाराम ने बुजुर्ग के परिजनों को भी मारने का प्रयास किया, पर हल्ला मचने व अन्य ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो जाने के चलते वो मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे बुजुर्ग का पुत्र अपने पिता को लेकर नागौर के JLN अस्पताल में पहुंचा, पर यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांचौड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपी को भी डिटेन कर लिया गया है।