
Patwari arrested taking bribe : राजसमंद जिले में गढ़बोर तहसील के रीछेड़ पटवारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई देर रात से अब तक आरोपी के आवास व पटवार कार्यालय की गहन तलाशी जारी है। मेडिकल करवा लिया और अब उसे एसीबी कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि रिछेड़ में कब्जेशुदा जमीन को नियमानुसार राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का आवेदन एक व्यक्ति द्वारा किया गया। उसके बाद उक्त जमीन को रिकॉर्ड दर्ज करने में लंबे समय से टालमटोल की जा रही थी। फिर जब पीड़ित ने बार बार तकाजा किया, तो रीछेड़ पटवारी राहुल सुखीजा द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी। फिर 10 हजार रुपए देना तय हुआ। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी टीम की योजना के तहत नाबालिग किशोर ने 7 हजार रुपए रिश्वत राशि पटवारी राहुुल को दी गई। तभी एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर पटवारी हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा तहसील के गोलुवाला निवासी राहुल पुत्र पवन सुखीजा को को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर रिश्वत के 7 हजार रुपए मिले और हाथ धुलवाने पर रंग उभर आया। इस पर एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी राहुल सुखीजा को गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिकल कराने के साथ ही पटवार कार्यालय रीछेड़ व उनके आवास की तलाश ली गई। इसके अलावा पटवारी राहुल सुखीजा के पास थुरावड़ पटवार कार्यालय का भी चार्ज है, जिसकी भी जांच की जा रही है। इस अब आरोपी पटवारी को चारभुजा थाना पुलिस की मदद से उसे कस्टडी व सुरक्षा में रखा गया। अब उसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत उदयपुर में पेश किया जाएगा।
Rajsamand News Today : आरोपी कई लोगों को कर रहा था परेशान
Rajsamand News Today : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ट्रेप कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी राहुल सुखीजा राजस्व संबंधी हर कामकाज के लिए ग्रामीणों से रिश्वत मांगता। जो कोई रिश्वत नहीं देता, आरोपी कोई काम नहीं करता था। इस तरह कई लोग पटवारी की रिश्वतखोरी से परेशान थे।
ACB Action on Patwari : कोई रिश्वत मांगे तो करें कॉल

ACB Action on Patwari : एसीबी उप महानिरीक्षक उदयपुर रेंज राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के किसी भी सरकारी दफ्तर में कोई कार्मिक, अधिकारी किसी जायज कार्य की एवज में रिश्वत की मांग करें, तो तत्काल एसीबी के ट्रोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 94135-02834 फोन के साथ वाट्सएप पर मैसेज भी कर सकते हैं। आवेदक की इच्छा पर उसका नाम गोपनीय भी रखा जा सकता है। इन नंबर पर कॉल करने पर प्रदेश की किसी भी एसीबी टीम से कार्रवाई करवा सकते हैं।
Patwari Arrest in Rajsamand : जांच जारी, कोर्ट में करेंगे पेश
रीछेड़ पटवारी को देर रात रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। रात से ही अब तक पटवार कार्यालय व आवास की तलाश जारी है। आरोपी का मेडिकल करवा लिया है और अब उसे एसीबी की अदालत में पेश करने की कार्रवाई चल रही है।
हिम्मतसिंह चारण, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद
