
Rain Alert Today : राजस्थान में सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। मंगलवार को राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) का जबरदस्त असर देखने को मिला। कई इलाकों में सुबह के समय Visibility मात्र 30 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Rain Alert Today : कोटपूतली–बहरोड़ जिले के बानसूर क्षेत्र के भूपसेड़ा गांव में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे के चलते एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। Rain Alert Today पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, बीकानेर जिले के बज्जू के पास श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घने कोहरे के कारण पिकअप सीधे बस के नीचे घुस गई। हादसे में पिकअप चालक करीब एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा। पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
भीलवाड़ा में ट्रकों की टक्कर, चालक गंभीर
Rajasthan weather alert today भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर–शाहपुरा रोड पर स्वस्ति धाम के पास घने कोहरे के चलते दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान भारत पुत्र पप्पू सिंह और फिरोज पुत्र तारीख मोहम्मद (दोनों निवासी उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।
हाईवे पर ट्रैफिक स्लो, गाड़ियों की लाइट दिन में भी जलती रहीं
aaj ka mausam : घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर–दिल्ली नेशनल हाईवे (NH-48) पर देखने को मिला। बहरोड़ क्षेत्र में सुबह के समय विजिबिलिटी करीब 50 मीटर ही रही, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया। सुबह 8 बजे तक भी वाहनों की हेडलाइट और फॉग लाइट जलती नजर आईं। सोमवार रात यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
जयपुर समेत कई शहरों में शीतलहर का असर
rajasthan ka mausam राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन सुबह घना कोहरा और शीतलहर का असर रहा। मालवीय नगर, जगतपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई इलाकों में सुबह 7 बजे तक धुंध छाई रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा और सर्दी का यह असर बना रह सकता है।
सीकर में मौसम ने अचानक करवट ली। यहां न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को जहां तापमान 9.4 डिग्री था, वहीं मंगलवार को यह गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रानोली इलाके में खेत पूरी तरह कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए और विजिबिलिटी 50–60 मीटर तक सीमित रही।

हवा फिर हुई खराब, AQI बेहद खराब श्रेणी में
कोहरे और बादलों के कारण प्रदेश के कई जिलों में Air Quality Index (AQI) भी लगातार खराब बना हुआ है। मंगलवार सुबह 6 बजे भिवाड़ी का AQI लेवल 371 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। बीकानेर में AQI 303 रहा। वहीं जयपुर में यह करीब 277, टोंक में 293, जबकि चूरू, धौलपुर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर और सीकर में भी AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है।
दिन में भी बढ़ी सर्दी, धूप रही कमजोर
सोमवार को बादल और धुंध के कारण जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के इलाकों में दिन के समय भी धूप बेहद कमजोर रही। कई जगह दोपहर में हल्का अंधेरा-सा माहौल बन गया। अधिकतम तापमान में आई गिरावट के कारण लोगों को दिन में भी सर्दी का ज्यादा एहसास हुआ।
22 जनवरी से बदलेगा मौसम, आंधी–बारिश का यलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 22 जनवरी से एक सक्रिय Western Disturbance (पश्चिमी विक्षोभ) राजस्थान को प्रभावित करेगा। इसके असर से प्रदेश में बादल छाने, तेज हवा चलने, बिजली चमकने और कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर Yellow Alert जारी किया है। मावठ (Mavath) के कारण तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस विंटर सीजन में अब तक पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहे, जिससे दिसंबर में ठंड ज्यादा नहीं पड़ी। हालांकि जनवरी में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण सर्दी ने जोर पकड़ा। अब अगले एक हफ्ते तक बैक-टू-बैक सक्रिय सिस्टम रहने से ओले और बारिश का दौर चल सकता है और सीजन की पहली अच्छी मावठ होने की संभावना है।
