
Rajasthan cold wave alert : राजस्थान के उत्तरी हिस्से में एक बार फिर सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर से प्रदेश में कोल्ड-वेव (Cold Wave) का नया दौर शुरू होने जा रहा है। इस शीतलहर का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र यानी सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर जिलों में देखने को मिलेगा। इन इलाकों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर सकता है और कुछ स्थानों पर तो यह 1 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने की आशंका है।
मंगलवार सुबह अलवर जिले के ग्रामीण इलाकों में फसलों पर चमकती ओस की मोटी परत जमी दिखाई दी, जो इस बात का संकेत है कि अब रातें बेहद ठंडी होने लगी हैं। हवा में नमी और साफ आसमान के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटों में शेखावाटी के कई हिस्सों में कोल्ड-वेव की स्थिति बन सकती है।
चार जिलों में यलो अलर्ट जारी
Shekhawati cold wave warning : मौसम विभाग जयपुर ने शेखावाटी के चार प्रमुख जिलों – सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर के लिए दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रात का तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज हो सकती है। फतेहपुर (सीकर), चूरू और पिलानी जैसे इलाकों में पहले से ही न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री के आस-पास बना हुआ है, जो अब और नीचे जा सकता है।
हालांकि अच्छी बात यह है कि प्रदेश के बाकी हिस्सों में कोल्ड-वेव का प्रभाव नहीं पड़ेगा। जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, बाड़मेर समेत दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम अगले एक सप्ताह तक मुख्य रूप से साफ और शुष्क रहेगा। सिर्फ सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होगा, लेकिन दिन में धूप के कारण राहत बनी रहेगी।

सोमवार को चमका सूरज, दिन में गर्मी का अहसास
Western disturbance ends Rajasthan clear sky : पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर सोमवार से पूरी तरह समाप्त हो गया। इसके बाद पूरे राजस्थान में आसमान एकदम साफ हो गया और तेज धूप खिली। पाली, कोटा, बारां, बूंदी, जयपुर, पिलानी और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर चला गया। बाड़मेर में सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धूप इतनी तेज थी कि दोपहर में सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा था।
19 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे
Rajasthan minimum temperature December : मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की रात को प्रदेश के 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे ठंडा स्थान फिर से फतेहपुर (सीकर) रहा, जहां तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जैसलमेर में भी एक दिन में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री की भारी गिरावट के साथ 9.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और नागौर भी ठंडे स्थानों की सूची में शामिल रहे।
आगे क्या?
Rajasthan frost on crops Alwar : मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 से 15 दिसंबर के बीच शेखावाटी में कोल्ड-वेव की स्थिति रहेगी, उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जो फिर से मौसम में बदलाव ला सकता है। तब तक किसान, पशुपालक और आम लोग सावधानी बरतें – खासकर रात और सुबह के समय गर्म कपड़े, अलाव और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
राजस्थान की सर्दी अब अपने पूरे शबाब पर है। शेखावाटी की रातें कड़कड़ाने वाली ठंडी होने वाली हैं, जबकि बाकी इलाकों में दिन की चटख धूप राहत देती रहेगी। मौसम का यह दोहरा चरित्र ही राजस्थान की खूबसूरती है!
