
Rajasthan free medical tests : राजस्थान की जनता के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करते हुए 100 से अधिक विशिष्ट मेडिकल जांचों को पूरी तरह निशुल्क करने की घोषणा की है। यह सुविधा राज्य के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत Hub and Spoke Model की औपचारिक शुरुआत की, जिसके जरिए प्रदेश के दूरदराज इलाकों तक भी अत्याधुनिक जांच सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन को गंभीर बीमारियों की जांच के लिए अब निजी लैब्स पर निर्भर न रहना पड़े।
हब और स्पोक मॉडल से बदलेगी जांच व्यवस्था
CM Bhajanlal health scheme Rajasthan : नई व्यवस्था के तहत राज्य में 11 मदर लैब (Hub) और करीब 400 स्पोक यूनिट्स को आपस में जोड़ा गया है। इन केंद्रों के माध्यम से मरीजों को ट्रोपोनिन, कैंसर मार्कर, बायोप्सी, थैलेसीमिया, हेपेटाइटिस, थायराइड सहित 100 से ज्यादा विशेष जांचें मुफ्त में उपलब्ध होंगी।
इस मॉडल की खास बात यह है कि सैंपल कलेक्शन स्थानीय स्तर पर होगा, जबकि अत्याधुनिक जांच मदर लैब्स में की जाएगी। इससे रिपोर्ट की सटीकता बढ़ेगी और समय की भी बचत होगी।
घर बैठे मिलेगी जांच रिपोर्ट
Free lab tests in Rajasthan hospitals : हब एवं स्पोक मॉडल के तहत जांच प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल किया गया है। मरीज के सैंपल से लेकर रिपोर्ट तैयार होने तक की पूरी जानकारी ऑनलाइन रिकॉर्ड होगी। रिपोर्ट तैयार होते ही मरीज को घर बैठे मोबाइल या अन्य डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
इस व्यवस्था से अस्पतालों में भीड़ कम होगी और मरीजों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

जांचों की संख्या में बड़ा इजाफा
Rajasthan government free medical checkup : नई पहल के बाद राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध जांचों की संख्या में बड़ा विस्तार होगा।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर जांचों की संख्या 37 से बढ़कर 101 हो जाएगी।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर यह संख्या 15 से बढ़कर 66 तक पहुंच जाएगी।
इससे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों के मरीजों को समान रूप से लाभ मिलेगा।
आरयूएचएस में आरोग्य शिविर, नई पॉलिसी का भी विमोचन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरयूएचएस चिकित्सालय में आयोजित राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर और रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। इसी दौरान उन्होंने Heal in Rajasthan Policy 2025 का विमोचन किया। यह नीति राज्य को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण इलाज का केंद्र बनाने और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
एनीमिया मुक्त अभियान और फ्री चश्मा योजना की शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए FCM Injection अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क चश्मा वितरण अभियान भी लॉन्च किया गया, जिससे कमजोर दृष्टि वाले बच्चों को समय पर मदद मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते दो वर्षों में चिकित्सा विभाग में 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा चुकी है, जबकि 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है।
आमजन को मिलेगा सीधा लाभ
सरकार की इस पहल से न सिर्फ इलाज का खर्च कम होगा, बल्कि गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान भी संभव हो सकेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम राजस्थान की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देगा और आमजन के भरोसे को और मजबूत करेगा।
