
Rajasthan Kisan Sammelan : राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 23 दिसंबर 2025 को नागौर जिले की मेडता सिटी के डांगावास में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के दौरान किसानों के खातों में 1200 करोड़ रुपये सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से ट्रांसफर किए। इस सम्मेलन में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के जरिए कृषि, पशुपालन और ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं के तहत लाखों किसानों और पशुपालकों को लाभ दिया गया। हालांकि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त का इंतजार अभी भी जारी है, जिससे कई किसानों को थोड़ी निराशा भी हाथ लगी।
किन-किन योजनाओं में ट्रांसफर हुआ पैसा?
CM Bhajanlal Sharma Farmer Scheme : राज्य सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के तहत किसानों और पशुपालकों के खातों में राशि भेजी। प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं:
1. कृषि आदान-अनुदान योजना
- फसल खराबे से प्रभावित किसानों को राहत
- 5 लाख किसानों के खातों में करीब 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर
- 33% से अधिक फसल नुकसान होने पर मिलता है लाभ

2. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना
- 4.5 लाख पशुपालकों को लाभ
- दूध बेचने पर 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी
- कुल करीब 200 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर
3. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)
- PM Awas Yojana Gramin Rajasthan : 18,500 लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए सहायता
- 100 करोड़ रुपये की एक किस्त जारी
- कुल राशि 3 से 5 किस्तों में मिलती है Rajasthan Farmer DBT Payment
4. कृषि एवं उद्यानिकी योजनाएं
- 31,600 किसानों को लाभ
- कृषि यंत्र सब्सिडी, ग्रीन हाउस, शेडनेट, बैलों की जोड़ी पर सब्सिडी
- कुल करीब 200 करोड़ रुपये ट्रांसफर
5. अन्य योजनाएं
- शेडनेट स्थल/ग्रीन हाउस योजना
- सावित्रीबाई फुले कृषक सशक्तिकरण योजना
- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
सीएम किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त क्यों नहीं आई?
CM Kisan Samman Nidhi Rajasthan : किसानों को उम्मीद थी कि इस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त (1000 रुपये) भी उनके खातों में आएगी। लेकिन अंतिम समय में इस योजना को कार्यक्रम से हटा दिया गया।
- 74 लाख किसान इस योजना के लाभार्थी हैं
- पिछली किस्त 74 लाख किसानों को मिली थी
- इस बार लाभार्थियों की संख्या घटकर 65 लाख तक होने की आशंका
- सरकार की ओर से फिलहाल नई तारीख का ऐलान नहीं
पीएम किसान की 21वीं किस्त और नाम कटने की आशंका
Rajasthan Agriculture Subsidy Scheme : राजस्थान के करीब 6 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त नहीं मिली है। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि करीब 9 लाख किसानों के नाम मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से भी कट सकते हैं। इसका मुख्य कारण:
- Farmer ID नहीं बनवाना
- दस्तावेजों में गड़बड़ी
- बैंक खाते से आधार लिंक न होना
सरकार ने साफ किया है कि आगे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए Farmer ID अनिवार्य होगी।
किसान क्या करें अगर खाते में पैसा नहीं आया?
अगर आपके खाते में आज की योजनाओं का पैसा नहीं आया है तो:
- बैंक खाते की DBT स्थिति जांचें
- आधार-बैंक लिंकिंग चेक करें
- नजदीकी ई-मित्र या कृषि कार्यालय से संपर्क करें
- संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी लें
