
Rajasthan weather update : राजस्थान इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे राज्य को शीतलहर की गिरफ्त में ले लिया है। बुधवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे माउंट आबू, फतेहपुर और नागौर जैसे क्षेत्र सबसे ठंडे स्थानों की सूची में सबसे ऊपर रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार भी ऐसी ही कंपकंपी वाली ठंड रहेगी, लेकिन 12 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से हवाओं का रुख बदलेगा और तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है।
सबसे ठंडे रहे ये तीन इलाके
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सबसे ठंडे स्थान रहे:
- माउंट आबू : 3.0°C
- नागौर : 3.3°C
- फतेहपुर (शीखावाटी) : 3.4°C
Rajasthan cold wave : इन क्षेत्रों में सुबह और शाम को हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। कोहरा और शीतलहर के चलते वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

10 डिग्री से नीचे पहुंचे 20+ शहर
राज्य के 20 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। इनमें प्रमुख हैं:
- सीकर : 5.0°C
- लूणकरणसर (बीकानेर) : 5.1°C
- दौसा : 5.7°C
- जालौर : 5.9°C
- करौली : 6.6°C
- अलवर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, चूरू, पिलानी, भीलवाड़ा, संगरिया आदि में भी पारा 7-9°C के बीच रहा।
Shekhawati region cold wave : शीखावाटी, मारवाड़ और हाड़ौती क्षेत्र में लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। बाजारों में ऊनी कपड़ों, शॉल, मफलर और हीटर की बिक्री अचानक बढ़ गई है।
दिन में धूप ने दी थोड़ी राहत
Western disturbance Rajasthan : सुबह और रात की कड़कड़ाती ठंड के बीच दिन में साफ मौसम और तेज धूप ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी। अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे गर्म रहा बाड़मेर, जहां अधिकतम तापमान 32.6°C तक पहुंच गया। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और श्रीगंगानगर में भी दिन में अच्छी धूप खिली, जिससे बाजारों में लोगों की चहल-पहल सामान्य बनी रही।
12 दिसंबर से मौसम में बदलाव के संकेत
Rajasthan coldest day : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 12 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के ऊपर से गुजरेगा। इसके प्रभाव से:
- उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाएं कमजोर पड़ेंगी
- कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं
- न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना
हालांकि यह राहत बहुत मामूली होगी, लेकिन फिलहाल चल रही हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को थोड़ी नरमी जरूर महसूस होगी।
सर्दी से सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय पूरा गर्म कपड़ा पहनें। रात में अलाव जलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखें और कोशिश करें कि कमरे में हीटर या अंगीठी जलाने से पहले उचित वेंटिलेशन रखें, ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से कोई हादसा न हो।
राजस्थान में दिसंबर का महीना हमेशा से ठंडा रहा है, लेकिन इस बार शुरुआती दिसंबर में ही पारा इतना नीचे चला गया है कि लोग पिछले कई सालों की सबसे कड़क सर्दी की बात कर रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज क्या रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
