
Rajsamand : राजसमंद शहर में भगवानदास मार्केट के सामने स्थित रूपम गोल्ड ज्वैलरी शोरूम पर 23 अगस्त 2023 को पिस्टल की नोक पर चार बदमाशों ने डेढ़ किलो सोना और 2 किलो चांदी सहित 18 लाख रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी जेल में है व दो आरोपी फरार हैं।
थानाधिकारी हंसाराम सिखी ने बताया कि जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार निवासी मनीष कुमार उर्फ राहुल उर्फ झलेबी पुत्र रामदास कुशवाह को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के जलालपुर होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर कांकरोली लाए, जहां अनुसंधान के दौरान लूटे गए सोना, चांदी व रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं पूर्व में फुलहारा बाजार बिदुपुर हाजीपुर थाना राजापाकर जिला वैशाली बिहार निवासी कृतिक उर्फ किटटु पुत्र कन्हैयालाल पासवान को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान जेल भेजा दिया था।वारदात में बिहार बिठाउली अनरुद्ध निवासी सौरभ कुमार पुत्र जयप्रकाश तिवारी व आशीष उर्फ कृष्णा फरार चल रहे हैं। आरोपियों ने 23 अगस्त 2023 को श्री रूपम गोल्ड कांकरोली में चार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुकान मालिक आर्यन पुत्र संजय सोनी से मारपीट कर करीब डेढ किलो सोना 2 किलो चांदी व 18 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए थे। यह वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। अनुसंधान में अन्तरराज्यीय गिरोह व ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों को सर्च किया तो बिहार वैशाली जिले में स्थित अपराधी संगठन सुबोध गैंग के घटना कारित करना सामने आया। गैंग का मुखिया सुबोध सिंह वर्तमान में जेल में बंद है, जो गैंग के सदस्यों से अलग-अलग राज्यों में वारदात करवाता है। पुलिस टीम में थानाधिकारी हंसाराम सिरवी एसआई भगवतसिंह, कांस्टेबल हिम्मतसिंह, सुरेंद्रसिंह, नरेंद्रकुमार व गोपालसिंह शामिल थे।
Rajsamand Police : पूर्व में गिरफ्तार पुलिस कस्टडी में भागने का किया था प्रयास
पूर्व में पुलिस आरोपी कृतिक उर्फ किटट्टु को गिरफ्तार कर अनुसंधान के दौरान ज्वैलरी के खाली डिब्बे फेंकने के स्थान पर ले गई थी। तब आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।