Rajsamand news

Rajsamand : केलवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरचा में गत 2 जून को संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव के मामले में करीब 25 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगने पर गांव के सर्वसमाज के लोगों ने मंगलवार को यहां उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। बाद में जल्द कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

Rajsamand Police : मोरचा निवासी भावेश पुत्र उदयलाल मेघवाल का शव गत दो जून को खेत पर कुएं के पास मिला था। इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना केलवाड़ा में उसी दिन दी गई थी, लेकिन घटना के 25 दिन बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई और न ही आरोपियों का कोई सुराग ही लगा पाई है। इसके कारण क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर मेघवाल समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को यहां उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ के कार्यालय पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करवाने की मांग की। Samaj Protest in Rajsamand

ये भी पढ़ें : Court Decision : 15 साल की बच्ची को कार सिखाने के बहाने बलात्कार, आरोपी को 20 साल की कठोर कैद

Protest news Kumbhalgarh : 5 दिन का दिया अल्टीमेटम

Protest news Kumbhalgarh : समाजजनों ने चेतावनी दी कि 5 दिन में घटना का खुलासा नहीं होने पर आगामी एक जुलाई को सर्व समाज की ओर से उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया किया जाएगा। मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक राजसमंद और आईजी उदयपुर से इस घटना के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक करवाई नहीं हो पाई है। इसलिए सर्व समाज व मेघवाल समाज में भारी आक्रोश है। Rajsamand news Today

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com