News Devgarh https://jaivardhannews.com/rajsamand-future-of-the-young-country/

Rajsamand : देवगढ़ करियर संस्थान और कॅरियर ज्ञान केंद्र ने शनिवार को युवा उत्सव किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सेठिया, पूर्व अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, करियर संस्थान की अध्यक्ष भावना पालीवाल, सचिव नीलेश पालीवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का उपरना और प्रतिक चिन्ह से स्वागत किया।

राजेंद्र सेठिया ने बताया कि ज्ञान केंद्र ने देवगढ़ ही नहीं अपितु आस पास के कई ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके कॅरियर को एक नई दिशा प्रदान की है। आज एकाग्रता के साथ जो भी काम किया जाता हैं, उसमें सफलता जरूर मिलती हैं। अमरसिंह चौहान ने कहा कि आज भाग्यशाली है वो देश, T जिसमें युवा शक्ति का वास हैं। आज युवा अपने विचारों से देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर पूर्ण राष्ट्र निर्माण में लगे आज युवा अगर अपनी योग्यता पर शक करेंगे तो अच्छे अवसर हाथ से निकल सकते है।

ये भी पढ़ें : Land Sinking : राजस्थान के बीकानेर व बाड़मेर में धंस रही जमीन, GSI के पास अभी तक कोई ठोस कारण नहीं

Rajsamand News : खुद पर हो भरोसा तो मुश्किल काम भी आसान

Rajsamand news Today https://jaivardhannews.com/rajsamand-future-of-the-young-country/

Rajsamand news : संस्थान अध्यक्ष भावना पालीवाल ने कहा कि हमें अपनी शक्तियों पर संदेह नहीं करना चाहिए, खुद पर भरोसा रखें कि हम मुश्किल से मुश्किल काम भी कर सकते हैं, तभी जीवन में सफलता मिल सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन महेश पालीवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, रमेश कंसारा, केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नागदा, राजसमंद जिले की महिला मंडल प्रभारी मीनल पालीवाल, पार्षद राजेंद्र कंसारा, अनमोल उपाध्याय, आरती कच्छावा, वीरेंद्र सिंह पंचोली, गोविंद कंसारा, भूपेन्द्र परिहार, युगराज जोशी, अर्जुन गंवारिया, संस्थान कोषाध्यक्ष अवंतिका शर्मा, विजय लक्ष्मी धाभाई, दिलखुश सेन, भावना सुखवाल, निकिता वैष्णव, अरीना बानो, कोमल सेन, मधु, कालू रैगर, दिव्या कुमारी, रमेश रैगर, पवन गुर्जर, भवानी वैष्णव, रौनक जोशी, हिमानी वैष्णव, भरत सिंह, प्रवीण सहित प्रबुद्ध जन व युवा उपस्थित थे।