
भारत विकास परिषद्, राजसमन्द शाखा द्वारा भारतीय नव संवत्सर के स्वागत में राजसमन्द शहर में भव्य आयोजन किए गए। शाखा सचिव गौरव मूंदड़ा ने बताया कि 29 मार्च, शनिवार को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर राजनगर निवासी महंत बिहारीदास जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश मंत्री और जय प्रकाश मंत्री के नेतृत्व में परिषद् के सदस्यों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। यह पाठ किशोर नगर स्थित आवरी माता मंदिर प्रांगण में रात्रि 7:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें महिला और पुरुष सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पाठ के समापन पर बालाजी महाराज की महाआरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।
Hindu Navvarsh : नव संवत्सर का अभिनंदन: तिलक और प्रसाद वितरण
शाखा के नवसंवत्सर प्रकल्प प्रमुख संजय सांगानेरिया ने बताया कि 30 मार्च, रविवार को प्रातःकालीन वेला में भारतीय नव संवत्सर के स्वागत में शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। नौचोकी पाल, इरिगेशन गार्डन, जेके गार्डन और 100 फीट रोड सहित विभिन्न चौराहों पर परिषद् की महिला एवं पुरुष सदस्यों ने राहगीरों को कुंकुम तिलक लगाया। नीम की कोपलें, काली मिर्च और मिश्री का प्रसाद वितरित कर भारतीय परंपराओं का अनुसरण किया गया। इसके साथ ही, सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जोरदार जयघोष किए गए।
मानव श्रृंखला और भव्य आयोजन

शाखा अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे जल चक्की चौराहे पर परिषद् के सदस्य और मातृशक्ति ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। इस श्रृंखला के माध्यम से आमजन को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का संदेश दिया गया। इस दौरान पुरुष सदस्यों ने श्वेत वस्त्र और महिलाओं ने केसरिया परिधान धारण कर गगनभेदी जयघोष किए। इसके अलावा, परिषद् के सदस्यों ने अपने घरों पर भगवा ध्वज फहराया और संध्या वेला में मिट्टी के दीप प्रज्ज्वलित किए। घरों के द्वार पर नव संवत्सर स्वागत संदेश युक्त पट्टिकाएं लगाई गईं, जबकि शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वागत द्वार और बैनर से नववर्ष का भव्य स्वागत किया गया।
विशाल धर्मसभा और शोभायात्रा में विशेष सहभागिता
शाखा सचिव गौरव मूंदड़ा ने जानकारी दी कि हिंदू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित विशाल धर्मसभा में परिषद् की ओर से जल व्यवस्था की गई। साथ ही, शोभायात्रा के दौरान परिषद् सदस्यों ने स्वागत द्वार पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। शाखा वित्त सचिव दीपक चपलोत ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं और समूहों ने भाग लिया और आकर्षक रंगोलियां बनाई। परिषद् सदस्यों ने इन रंगोलियों का अवलोकन किया और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। राजनगर, कांकरोली और धोइंदा क्षेत्र (महेश नगर और जावद सहित) में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को आगामी सामूहिक कार्यक्रम में पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।