
Rajsamand pension verification : जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना सत्यापन एवं एनएफएसए के लंबित आवेदनों के शत-प्रतिशत निस्तारण को लेकर लिया गया सख्त निर्णय अब सकारात्मक परिणाम देने लगा है। जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं करने के स्पष्ट संदेश के बाद जिले में पेंशन सत्यापन कार्य में अभूतपूर्व गति आई है। इसी का परिणाम है कि राजसमन्द जिला अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन में 88.05 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1,90,440 पेंशनधारक पंजीकृत हैं। इनमें से 1,67,688 पेंशनधारकों का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल पेंशनधारकों का 88.05 प्रतिशत सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वर्तमान स्थिति में जिले में 22,752 पेंशनधारकों का सत्यापन शेष है। इनमें 75 वर्ष से कम आयु वर्ग के 5,567 पेंशनधारक, 75 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 48 पेंशनधारक, तथा अन्य श्रेणियों के 17,137 पेंशनधारक शामिल हैं, जिनका सत्यापन प्रक्रियाधीन है। Arun Kumar Hasija Collector Rajsamand
30 जनवरी तक शत-प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य
Rajasthan social security pension verification : सीईओ बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में शेष सभी पेंशनधारकों का सत्यापन इसी माह पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक दिन-रात समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।

एक भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे – कलक्टर
Palanhar Yojana verification : जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 30 जनवरी तक जिले में कोई भी पात्र पेंशनर सत्यापन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायतवार लाभार्थियों की सूची ग्राम विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए तथा सत्यापन कार्य की दैनिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए। इसके साथ ही पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारियों को सत्यापन कार्य का प्रत्यक्ष एवं नियमित पर्यवेक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
जिला कलक्टर ने घोषणा की है कि गणतंत्र दिवस से पूर्व शत-प्रतिशत पेंशन सत्यापन पूर्ण करने वाले विकास अधिकारी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं श्रेष्ठ पेंशन सत्यापन कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को उपखण्ड स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मान प्रदान किया जाएगा।
पालनहार योजना पर भी विशेष फोकस
Rajasthan pensioner verification update : कलक्टर ने पालनहार योजना के सत्यापन को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सर्वश्रेष्ठ पालनहार सत्यापन करने वाले विद्यालय प्रधानाध्यापक को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पूर्व शत-प्रतिशत पालनहार सत्यापन सुनिश्चित करने वाले खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी (CBEO) को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
21 जनवरी को शिक्षकों का प्रशिक्षण
जिला कलक्टर ने बताया कि 21 जनवरी को ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें पालनहार पोर्टल पर अध्यापन प्रमाण पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी, ताकि विद्यालय स्तर पर एक ही दिन में सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा सके इसके अतिरिक्त 23 जनवरी को विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकारियों को सौंपी गई है। आवश्यकता अनुसार विद्यालय परिसरों में ई-मित्र सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए।
